हिसार

नई सब्जी मंडी अब हर रोज होगी सैनेटाइज

मार्केट कमेटी चेयरमैन महाबीर जांगड़ा और नगर निगम मेयर गौतम सरदाना ने किया सैनेटाइजेशन का शुभारंभ

हिसार,
नई सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन ने कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए अब नई सब्जी मंडी को रोजाना सैनेटाइज करने का निर्णय लिया है। इसी के तहत आज सब्जी मंडी को सैनेटाइजन करने का काम शुरू किया गया। मंडी को सैनेटाइज करने का शुभारंभ आज मार्केट कमेटी चेयरमैन महाबीर जांगड़ा, मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह, मार्केट कमेटी सहसचिव अजमेर व नगर निगम मेयर गौतम सरदाना ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नई सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान ओमप्रकाश राडा ने की। मार्केट कमेटी चेयरमैन महाबीर जांगड़ा और नगर निगम मेयर गौतम सरदाना ने कहा कि नई सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन का सब्जी मंडी को हर रोज सैनेटाइज करने का निर्णय सराहनीय है। इससे सब्जी मंडी को कोरोना महामारी से बचाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि अन्य सभी एसोसिएशनों को भी नई सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन से प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने क्षेत्र को सैनेटाइज करने के लिए आगे आना चाहिए।
इस अवसर पर नई सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन संरक्षक प्रहलाद राडा व बलवंत सैनी, मार्केट कमेटी सदस्य राजकुमार इंदौरा, पूर्ण सिंह सैनी, एसोसिएशन उपप्रधान योगेश वधवा, महासचिव नरेंद्र सैनी, सहसचिव औंकार सैनी, बुधराम गुज्जर, सुल्तान दहिया, सुबे सिंह सैनी, ललित कुमार, प्रताप सैनी, कृष्ण तसीड़, महीप शर्मा, रोशन सैनी, सुरेंद्र कामरा, ओमप्रकाश वर्मा, हरि सिंह सांखला, रोहताश बागड़ी व रणजीत सैनी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related posts

गांव ढाणी मोहब्बतपुर में अज्ञात चोरों ने उड़ाई हजारों की बिजली की केबल

हरियाणा की अनाज मंडियों में ऐतिहासिक रही हड़ताल : गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk

देश अभी जीएसटी व नोटबंदी से नहीं उबरा कि सरकार ने एक नया पेट्रोल, डीजल व गैस सिलेंडर की महंगाई का बम फोड डाला : गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk