हिसार

दिव्यांग केंद्र में 150 लोगों को लगाई गई वैक्सीन

8 को भी लगाई जाएगी वैक्सीन

हिसार,
न्यू ऋषि नगर में भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा की ओर से संचालित दिव्यांग पुनर्वास एवं स्वास्थ्य केंद्र में सिविल अस्पताल के सहयोग से कोरोना से बचाव की दोनों वैक्सीन लगाई गई।
केंद्र के अध्यक्ष रामनिवास अग्रवाल सीए ने बताया कि 150 लोगों को कोवैक्सीन व कोविशील्ड की पहली व दूसरी डोज लगाई गई। इस अवसर पर ईश्वर गोयल बड़ोपलिया, विजेन्द्र जैन, पवन कुमार जिंदल, नगर पार्षद टीनू जैन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। केंद्र के अध्यक्ष रामनिवास अग्रवाल ने बताया कि 8 दिसम्बर को भी प्रात: 9:30 बजे से सायं 3 बजे तक 18 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिये दोनों वैक्सीन उपलब्ध रहेगी। वैक्सीन लगवाने के लिये जन साधारण को नाश्ता करके, मास्क लगाकर व अपना आधार कार्ड साथ लेकर लाना है। पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर टोकन सिस्टम से डोज लगाई जाएगी। बुजुर्गों के लिये लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध है।

Related posts

क्रांति चौक पर सड़क की जगह बनी नहर, अधिकारी सुस्त—लोग परेशान

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर में लोहड़ी पर कार्यक्रम सोमवार को

Jeewan Aadhar Editor Desk

अनुभवहीन सरकार व्यापारियों को बर्बाद करने पर तूली— सम्पत सिंह