हिसार

लायंस क्लब हिसार गौरव ने महिलाओं के लिए कैंसर जागरुकता सेमिनार आयोजित किया

अमेरिकन ऑन्कोलॉजी इंस्टीट्यूट के सहयोग से नर्चर फन स्कूल में आयोजित किया गया सेमिनार

हिसार,
लायंस क्लब हिसार गौरव एवं अमेरिकन ऑन्कोलॉजी इंस्टीट्यूट द्वारा नर्चर फन स्कूल, तोशाम रोड हिसार में महिलाओं में होने वाले कैंसर पर सेमिनार आयोजित किया गया। इस सेमिनार में अमेरिकन ऑन्कोलॉजी इंस्टीट्यूट के डॉ. शह रावत, सीनियर रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट ने महिलाओं में होने वाले विभिन्न प्रकार के कैंसर के बारे में जागरुक किया। साथ ही उन्होंने महिलाओं को कैंसर से बचने के लिए सावधानियां व उपायों के बारे में बताया।
कार्यक्रम में प्रमुख समाजसेविका श्रीमती पंकज संधीर ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। नर्चर फन स्कूल की संस्थापक आशा महता व लायंस क्लब की तरफ से लायन नीरजा नारंग ने सभा का बखूबी संचालन किया। डॉ. रावत ने कार्यक्रम में मौजूद सभी महिलाओं के प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर दिए। लायंस क्लब के इस प्रोजेक्ट में प्रोजेक्ट चेयरपर्सन लायन एसके महता, लायन अंजू नागपाल, लायन कोमल खट्टर व लायन नीरजा नारंग के साथ लायन शिखा अरोड़ा, लायन आशा खट्टर, लायन सुजाता ग्रोवर, लायन पायल वर्मा, लायन मीनाक्षी गुप्ता व अन्य ने भाग लिया।

Related posts

मदर्स प्राइड स्कूल में केक काटकर मनाया क्रिसमस दिवस

Jeewan Aadhar Editor Desk

ग्रामीणों व बच्चों ने प्रदर्शनी के माध्यम से जाना वैज्ञानिकों को

डेफोडिल स्कूल की छात्राओं ने हरियाणवी नृत्य में मारी बाजी

Jeewan Aadhar Editor Desk