हिसार,
जरूरतमंदों की सेवा करना परम धर्म है और परमार्थ का कार्य है। इससे पुण्य तो मिलता ही है मन को भी सुकून मिलता है।
यह बात रोटरी क्लब के प्रधान आनंद बंसल ने सुलखनी के संस्कृति मॉडल स्कूल में क्लब की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कही। इस दौरान जरूरतमंद बच्चों को जर्सियां तथा जूते वितरित किए गए। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए भरपूर मेहनत करें। साथ ही अन्य बच्चों को भी आगे बढऩे के लिए प्रेरित करें। जीवन में कामयाब होकर अपने शिक्षकों तथा माता पिता का नाम रोशन करे।
इस दौरान डॉ. केके वर्मा ने कहा कि बच्चे अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें तथा तेज सर्दी में स्वयं को बचा कर रखें। रामअवतार सिंगला ने कहा कि शिक्षकों का हमेशा सम्मान करें क्योंकि गुरु ही हमारा पथ प्रदर्शक है। वे हमें जीवन में आगे बढने का रास्ता दिखलाते हैं। उनके दिखाए मार्ग पर चलकर ही हम अपने जीवन को सफल बना सकते हैं। मुख्याध्यापक हंसराज गोयल ने बच्चों को अनुशासित जीवन अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जब तक अनुशासन जीवन में नहीं होगा तब तक व्यक्ति आगे नहीं बढ़ सकता। इसलिए अनुशासन बहुत जरूरी है।
आयोजन में पवन रावलवासिया, प्रोजेक्ट चेयरमैन पंकज बुड़ाकिया, संदीप जैन, प्रधान आनंद बंसल, संजय डालमिया, आशीष गोयल, सुरेश बंसल, रामअवतार सिंगला, डॉ केके वर्मा के अलावा, मुख्याध्यापक हंसराज गोयल, प्रवक्ता दलबीर सिंह, सूबेसिंह, जोगेन्द्र सिंह, प्राइमरी स्टाफ में मुख्य शिक्षिका बिमला देवी, सत्यवती शर्मा, रामदिया, गुलाब सिंह, राजीव नैन, मनजीत, सरोज, संगीता, बलजीत सांगा, धर्मवीर जांगड़ा, जयपाल, जगदीश नंबरदार व अन्य मौजूद थे।
previous post