हिसार

रक्तदान शिविर में 65 ने किया रक्तदान, किया सम्मानित

हिसार,
स्वदेशी जागरण मंच की हिसार इकाई के तत्वाधान में पुराने गर्वनमेंट कालेज के मैदान में चल रहे हिसार गौरव स्वदेशी मेले के पांचवें व अंतिम दिन प्रात:कालीन सत्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। लायंस क्लब हिसार रॉयल, भारत विकास परिषद वीर शाखा व हेल्प फॉर यू के सहयोग से लगाये गये रक्तदान शिविर में सिविल अस्पताल की टीम के नेतृत्व में 65 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ लायंस क्लब के प्रधान अक्षय मलिक ने किया जबकि विकास लाहौरिया, मनीष भालोठिया, राकेश शर्मा, दीपक शर्मा, प्रदीप वर्मा, मिताशु, सुरेन्द्र धनखड़, अनूप गुप्ता, धर्मबीर काजला आदि विशिष्ट अतिथि थे। इससे पूर्व प्रात:काल मेले की शुरुआत संगीतमय योग व ध्यान शिविर से हुई। इसके बाद हवन यज्ञ किया गया। दोपहर में अनेक प्रतियोगिताएं करवाई गई। छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को विजयी घोषित का उन्हें पारितोषिक वितरण किया गया। मंच संचालन विनय असीजा, राहुल शर्मा, प्रदीप वर्मा व ईशा गोयल ने किया।
इस अवसर पर आरएसएस के विभाग संचालक कमल सर्राफ, प्रांत सेवा प्रमुख पवन कौशिक, प्रांत सह व्यवस्था प्रमुख आदिश जैन सीए, स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक संजीव शर्मा, भीम महाजन, डॉ. प्रताप मलिक, राहुल शर्मा, अतुल पराशर, प्रिंसीपल राकेश चराया, विनोद कंसल, सुरेन्द्र कालरा, रविन्द्र गोयल, कपिल वत्स, जितेन्द्र सोनी, ईश्वर नाटा, नितिन शर्मा, नितिन गोयल, विनय असीजा, सतीश भुटानी, सत्यवान मुद्गिल, आशीष, महेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, भारत मेहरवाल, लोकेश असीजा, रोहित अग्रवाल, डॉ. अजीत कुमार, मोना जैन, बबीता रानी, प्रदीप, मोहित आदि उपस्थित रहे।

Related posts

श्रीराधे कृष्ण बड़ा मंदिर में अमावस्या के मासिक भंडारे का आयोजन किया गया

नोटिफिकेशन में कई जातियों को शामिल न करने पर रोष जताया, उच्च न्यायालय में जाने का फैसला

बाहुबली और माफिया का राजनीति के अंगना में क्या काम ,,,,?

Jeewan Aadhar Editor Desk