हिसार

दलाल अस्पताल में विश्वस्तरीय अल्ट्रासाउंड मशीन शुरू

हिसार,
तोशाम में दलाल नर्सिंग एंड मैटरनिटी होम में अब विश्वस्तरीय अल्ट्रासाउंड मशीन शुरू हो गई है। पीजीआई चंडीगढ़ से एमडी रेडियोलॉजिस्ट डॉ. एम. मनोज 24 घंटे दलाल नर्सिंग मैटरनिटी होम में अपनी सेवाएं देंगे। इसके साथ ही डिजीटल एक्स-रे एवं अत्यंत आधुनिक आपे्रशन थियेटर की सुविधा भी उचित दामों में उपलब्ध है। मैटरनिटी होम के संचालक नरेन्द्र दलाल ने बताया कि उनका प्रयास है कि तोशाम व आसपास के क्षेत्रों के लोगों को अपने इलाज के लिए ज्यादा दूर न जाना पड़े और तोशाम में ही उन्हें अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

Related posts

भव्या संधु ने बनाई सबसे उत्तम नवाचार आधारित पौष्टिक रेसिपी

चुनावी सीजन में सब्जियों ने बिगाड़ा जायका

आदमपुर से ग्वार चुराने वाले गिरफ्तार, 1200 बोरी चुराने के आरोपी निकले आदमपुर और भट्टू के निवासी