हिसार

मारुति सुजुकी सुपर कैरी की सेल्स 1 लाख के पार पहुंची

हिसार,
देश के सबसे शक्तिशाली मिनी-ट्रक, मारुति सुजुकी सुपर कैरी ने अपने लॉन्च के 5 सालों में 100,000 यूनिटों की सेल कर रिकॉर्ड हाल ही में उपलब्धि हासिल की है। यह 4 सिलेंडर इंजन के साथ भारत का एकमात्र मिनी-ट्रक है। सुपर कैरी, कमर्शियल ग्राहकों की विविध प्रकार जरूरतों को पूरा करता है। यह एक प्रभावशाली गुड्स कैरियर है। पेट्रोल व सीएनजी विकल्पों में उपलब्ध मारुति सुजुकी सुपर कैरी का विकास खास भारत के लिए किया गया है। यह भारत में मिनी ट्रक के ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
कमर्शियल सेगमेंट में मारुति सुजुकी ने सन 2016 में भारत में सुपर कैरी प्रस्तुत करके प्रवेश किया था। छोटी सी अवधि में ही सुपरकैरी को श्रेणी की सवज़्श्रेष्ठ पॉवर, बेहतरीन माईलेज, आसान मेंटेनेंस, कम्फर्ट एवं बेहतर स्टोरेज क्षमता के कारण ग्राहकों द्वारा बहुत सराहा गया क्योंकि इसने उनका लाभ बढ़ाने में मदद की। इस उपलब्धि के बारे में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के सीनियर एक्जि़क्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एवं सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि सुपर कैरी को बहुत ही कम समय में ही बाजार में अभूतपूर्व सफलता मिली। इसे ग्राहकों ने बहुत पसंद किया। सुपरकैरी ने हमें गुड्स ले जाने वाले ग्राहकों की विभिन्न तरह की जरूरतों को पूरा करने में समर्थ बनाया, ताकि वो ज्यादा प्रभावशाली तरीके से काम करते हुए ज्यादा फायदा कमा सकें। सुपर कैरी के एस-सीएनजी वैरिएंट ने 21.55 किलोमीटर/किलोग्राम के बेहतरीन माईलेज के साथ व्यवसायों को अपना लाभ बढ़ाने में मदद की। सुपर कैरी ने साबित कर दिया कि मिनी ट्रक शक्तिशाली होने के साथ ड्राईविंग में आरामदायक, मेंटेनेंस में आसान और वाहन मालिक के लिए फायदेमंद हो सकते हैं। यही कारण है के सुपर कैरी के मालिक इसे इसकी गुणवत्ता के लिए पसंद करते हैं। हम अपने ग्राहकों के आभारी हैं, जिन्होंने हमारे ऊपर भरोसा करके सुपर कैरी को लाईट कमशिज़्यल वैहिकल स्पेस में दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला मिनी ट्रक बना दिया।

Related posts

पौधारोपण व ध्वजारोहण के साथ जंभ शक्ति चौक सदलपुर में जांभाणी हरिकथा का शुभारंभ

Jeewan Aadhar Editor Desk

परिवहन विभाग में नहीं एक पैसे का भी घाटा : कमेटी

सस्पैंड कर्मियों के समर्थन में बिजली कर्मचारियों ने दिया धरना