हिसार

पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति का राज्य स्तरीय सम्मेलन सम्पन्न

27 सितम्बर को भारत बंद में शामिल होगी किसान संघर्ष समिति

मंदीप नथवान राज्य प्रधान व संदीप सिवाच ढंढूर महासचिव बने

हिसार,
पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति हरियाणा की ओर से जाट धर्मशाला में आयोजित पहले प्रतिनिधि सम्मेलन के दूसरे दिन की अध्यक्षता सारण सिंह लुदास, गुरप्यार सिंह नंबरदार, कमल भूना ने संयुक्त अध्यक्ष मंडल के रुप में की। इसका शुभारंभ देहाती मजदूर सभा के राज्य महासचिव साथी तेजिन्द्र सिंह रतिया ने किया।
तेजिन्द्र रतिया ने कहा कि जो व्यवस्था सौ साल पहले थी हमारे देश की वो केंद्र की मोदी सरकार ने छह साल में पैदा कर दी। जो विदेशी कंपनियां किसानों की खेती पर मनचाहे लगान वसूल करके कमर तोड़ देती थी, उसी प्रकार अड़ानी-अंबानी की मार्फत फिर देश के संसंाधनों व खेती पर कब्जा करवाने की खुली छूट कर दी है। देश भर में चल रहे किसान मजदूर आंदोलन जोकि तीनों कृषि विरोधी कानूनों को वापिस लेने के लिये चल रहे हैं, इसके साथ सभी वर्ग के लोग जुड़ रहे हैं। ये आंदोलन अब जन आंदोलन बन चुका है। सरकार देश की हर सार्वजनिक सम्पत्ति का निजीकरण करने पर तुली है। हमारा संगठन संयुक्त किसान मोर्चा व तमाम ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर 27 सितंबर को भारत बंद में शामिल होगा।
हरियाणा किसान सभा के वरिष्ठ नेता कामरेड स्वर्ण सिंह विर्क ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि साम्राज्यवाद के खिलाफ हो रहा संघर्ष कील का काम करेगी। भवन एवं अन्य निर्माण यूनियन के राज्य महासचिव राजेश चौबारा ने कहा कि किसानों की समस्याओं के साथ सम्पूर्ण सामाजिक लड़ाई भी लड़ते रहेंगे। श्रम कानूनों को तोडक़र लेबर कोड बनाये गये हैं जिससे मालिकों द्वारा मजदूरों का शोषण करने की खुली छूट दी गई है। शहीद भगतसिंह नौजवान सभा, पंजाब के महासचिव धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि आज युवाओं केा रोजगार व शिक्षा की जरुरत है। दूसरी तरफ देश की सरकारें संसाधनों को बेचने पर तुली हुई है। इसके खिलाफ एकता के साथ जनवादी लड़ाई लडऩे की जरुरत है। आधी-अधूरी आजादी को बचाना है तो हर गांव में संगठन बनाना पड़ेगा।
सम्मेलन के दौरान रिपोर्ट पर बहस हुई जिसमें राममेहर सिवाच, कल्याण सिंह, निशान सिंह भड़ोलावाली, जगदेव सिंह लकड़ावाली, गोपाल नंगथला, ओमप्रकाश हसंगा ने भाग लिया। इसके अलावा 37 सदस्यीय राज्य कमेटी का चुनाव किया गया जिसमें राज्य प्रधान मंदीप नथवान, राज्य महासचिव संदीप सिवाच ढंढूर, उपप्रधान समुन्द्र मलिक, मनप्रीत विक्की, कोषाध्यक्ष निशान सिंह भड़ोलावाली, प्रेस सचिव सतीश जाखल, कार्यालय सचिव रवि बास, भूपेन्द्र रंधावा, सोशल मीडिया प्रभारी सारण सिंह लुदास, जगगी महला, राममेहर सिवाच को चुना गया। गोपाल नंगथला, गुरप्यार सिंह नंबरदार, सुखदीप सिंह, रणजीत, कर्मजीत, रघुवीर सिंह लुदास, अजय नम्बरदार देवां, संजय शर्मा गोरखपुर, कमल दर्शन, अजीत, ओमप्रकाश हसंगा, मनजीत, सतनाम, चरणपाल, निर्मल सिंह, जतिन्द्र सिंह, अमन सिंह सिरसा सदस्य चुने गये। राज्य कमेटी की पहली बैठक 5 अक्टूबर को फतेहाबाद में होगा।

Related posts

आदमपुर में आकर अग्रोहा, भट्टू, भूना, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा के लोग भी हुए नाचने को मजबूर—जानें विस्तृत जानकारी

भगवान परशुराम जन सेवा समिति ने लाला लाजपत राय जयंती मनाई

युवा आयोग के लिए किया जायेगा संघर्ष—बैनीवाल