हिसार

वैक्सीनेशन अभियान : जिले में अभी तक कुल 16 लाख 42 हजार 411 वैक्सीन डोज दी गई

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी का जिलावासियों से आह्ïवान, जल्द से जल्द लें वैक्सीन की दोनों डोज

हिसार,
कोरोना महामारी से बचाव को लेकर जिले में चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान में तेजी आई है और अब ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिक भी अपना टीकाकरण करवा रहे हैं, जिन क्षेत्रों में टीकाकरण की रफ्तार काफी धीमी थी। उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने अभी तक टीकाकरण ना करवाने वाले नागरिकों से आह्ïवान किया है कि वे जल्द से जल्द लें वैक्सीन की दोनों डोज लेना सुनिश्चित करें, ताकि ओमिक्रॉन वेरिएंट के चलते तीसरी लहर के खतरों को कम किया जा सके।
उपायुक्त ने बताया कि वैक्सीनेशन अभियान के तहत अभी तक कुल 16 लाख 42 हजार 411 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है। 10 लाख 55 हजार 443 लोगों को वैक्सीन की प्रथम डोज तथा 5 लाख 86 हजार 968 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है। 14 हजार 538 हेल्थ केयर वर्कर्स ने वैक्सीन की पहली डोज तथा 14 हजार 396 ने दूसरी डोज ली है। इसी प्रकार से 8 हजार 777 फ्रंट लाइन वर्कर ने वैक्सीन की पहली डोज तथा 8 हजार 648 ने दूसरी डोज ली है। 60 वर्ष से ऊपर के 1 लाख 51 हजार 73 नागरिकों ने पहली डोज तथा 98 हजार 343 लोगों ने दूसरी डोज भी ली है। इसी तरह से 45 से 60 आयु वर्ग के 2 लाख 31 हजार 104 लोगों ने प्रथम डोज तथा 1 लाख 45 हजार 248 लोगों ने दूसरी डोज ले ली है। 18 से 44 आयु वर्ग के 6 लाख 49 हजार 251 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज तथा 3 लाख 20 हजार 333 ने दूसरी डोज ली है।

Related posts

बेसहारा गाय ने ले ली युवक की जान

Jeewan Aadhar Editor Desk

सरकारी बैंकों का निजीकरण करना उचित नहीं : बजरंग गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk

प्रेरणा जन सहयोग फाउंडेशन ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित