हिसार

किसान आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले सहयोगियों को सम्मानित किया जाएगा : शमशेर सिंह

हिसार,
लघु सचिवालय के समक्ष किसान सभा का अनिश्चितकालीन धरना जारी है। धरना आज 240वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार ने की व संचालन प्रेस सचिव सूबेसिंह बूरा ने किया।
किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार ने कहा कि एक जनवरी को जाट धर्मशाला में प्रात: 11 बजे किसान सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमें वकील, पत्रकार, छायाकार, ट्रेड यूनियन नेता, सभी जन संगठनो व उन सभी किसान व महिला किसानों का, जिन्होंने संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान आंदोलन में सक्रिय भूमिका चाहे वह बॉर्डरों पर टोलों पर, खाद्य सामग्री, टोलों व बॉर्डरों पर पहुंचाने वाले, उनके शहीद किसानों के परिवारों को व पुलिस की लाठियों से घायल हुए किसानों को विशेष रुप से सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह में किसान सभा के राष्ट्रीय उपप्रधान अमराराम, बलवान पूनिया विधायक राजस्थान, मा. शेर सिंह, का. इन्द्रजीत, फूलसिंह श्योकंद राज्य प्रधान, सुमित दलाल राज्य महासचिव किसानों को सम्मानित करेंगे। आज के धरने को आनंद देव सांगवान, राजकुमार ठोलेदार, सतबीर रोहिल, दिनेश सिवाच, सतबीर धायल, हनुमान जौहर, कृष्ण गावड़, बलराज, रमेश मिरकां, महेन्द्र सिंह नम्बरदार, सुनील गोरखपुरिया, कृष्ण कुमार सांवत, अमर सिंह वर्मा, शमशेर बाल्मीकि, रोहतास गावउ़, सुखबीर सिंह, सुरेश शास्त्री नगर आदि ने संबोधित किया।

Related posts

निगरानी समिति सदस्यों ने निरीक्षण कर रूकवाया खाल का निर्माण

कस्सी मारकर घायल करने के आरोप में पति-पत्नी नामजद

सरकारी जमीन पर लगा दी एन्हांसमेंट, जनता में रोष

Jeewan Aadhar Editor Desk