हिसार

आदमपुर में विकास कार्यों में तेजी, आदमपुर विकास की पटरी पर दौड़ेगा : कुलदीप बिश्नोई

मुख्यमंत्री की विकासशील सोच से प्रदेश उन्नति की ओर

हिसार,
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया के आह्वान पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की पहल पर राज्य में ई-विधानसभा की शुरूआत करने का भाजपा के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की जनकल्याणी नीतियों, दूरदर्शी सोच एवं पारदर्शिता भरे शासन, प्रशासन के प्रयासों से हरियाणा प्रदेश नीत नई ऊंचाईयों को छू रहा है। हर क्षेत्र में मनोहर सरकार डिजिटल तकनीक को बढ़ावा दे रही है, जो स्वागत योग्य है। समय की बचत सहित डिजिटल तकनीक के जहां कई फायदे हैं, वहीं इससे भ्रष्टाचार पर काफी हद तक अंकुश लगाने में कामयाबी मिली है। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि मुख्यंत्री मनोहर लाल बिना किसी भेदभाव के राज्य के हर क्षेत्र तथा हर बिरादरी के कार्य कर रहे हैं। उन्होंने आदमपुर बाईपास निर्माण की मंजूरी, आदमपुर में 19.74 करोड़ रूपए के माइनर तथा 20 करोड़ रूपए के माइनर जल्द पास करवाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि चौधरी माइनर, दुर्जनपुर माईनर, मोडा खेड़ा माइनर, न्योली माईनर, सीसवाल सब माइनर, बालक माइनर, बालसमंद सब माइनर, चबरवाल माइनर, पाबड़ा, कबीर माइनर, बासड़ा सद माइनर तथा सीसवाल सब माइनर के लिए प्रदेश सरकार ने 1974.13 लाख रूपए का बजट पास किया है, जो कि स्वागत योग्य कदम है। इससे क्षेत्र के किसानों को काफी लाभ मिलेगा। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का दिल बड़ा है और आदमपुर के विकास कार्यों में कोई भी कमी नही आने दी जाएगी। सभी गांवों की प्रमुख समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण होगा और आदमपुर विकास की पटरी पर दौड़ेगा।

Related posts

सबका डवलपमेंट एसोसिएशन के खिलाड़ियों के पंच के दम पर हिसार बना रनरअप

कोरोना महामारी के दौरान नकली ऑक्सीमीटर एप्स से होने वाली धोखाधड़ी से बचें नागरिक : डीआईजी

सब साइलर बढ़ाएगा गन्ने की पैदावार