हिसार

एनएसएस कैंप व्यक्तित्व के विकास में काफी अहम : संतोष कुमारी

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गंगवा में सात दिवसीय एनएसएस कैंप का शुभारंभ

हिसार,
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गंगवा में आज एनएसएस का सात दिवसीय कैंप का उद्घाटन स्कूल प्राचार्या संतोष कुमारी ने किया। कैंप का शुभारंभ करते हुए प्राचार्या संतोष कुमारी ने कहा कि एनएसएस कैंप व्यक्तित्व के विकास में काफी अहम साबित होते हैं। एनएसएस द्वारा न केवल विद्यार्थियों का चरित्र निर्माण होता बल्कि उनकी सामाजिक छवि, व्यक्तित्व विकास, सकारात्मक सोच, आत्मविश्वास व नेतृत्व के गुणों का भी विकास होता है। उनमें सहयोग की भावना का विकास होता है और उनके सामाजिक दायरे में भी बढ़ोतरी होती है। जो भविष्य में उनके जीवन में बहुत ही सहायक सिद्ध होती है।
कैंप के पहले दिन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार व कमलेश ने बच्चों को एनएसएस कैंप के सात दिनों के दौरान होने वाले कार्यक्रम एवं गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। इस दौरान संजीव बत्रा, सुरेश यादव, सतीश कुमार, बलराज सिंह सहित अन्य शिक्षक साथी मौजूद रहे।

Related posts

सरकार ने एस्मा लगाकर डाला कर्मचारी आंदोलन की आग में घी : कमेटी

Jeewan Aadhar Editor Desk

जेके सीमेंट ने हिसार में पेश किया वुड फर्निश उत्पाद वुड अमोरे

मथुरा-वृंदावन पारिवारिक बस यात्रा 22 को होगी रवाना