हिसार

नेत्र जांच शिविर में निगम कर्मचारियों ने उठाया लाभ, आंखों की करवाई जांच

निगमायुक्त व पार्षद ने करवाई आंखों की जांच

हिसार,
नगर निगम कार्यालय में मंगलवार को अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए विशेष रूप नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। आईक्यू अस्पताल की नेत्र चिकित्सक शालू दीवान व अन्य स्टाफ ने अधिकारियों व कर्मचारियों की आंखों की जांच की और निशुल्क दवाइयां वितरित की।
नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने नेत्र जांच शिविर का निरीक्षण किया और अपनी आंखों की जांच करवाई। अधिकारियों व कर्मचारियों को नेत्र जांच करवाने के लिए प्रेरित किया। पार्षद पिंकी शर्मा ने भी आंखों की जांच करवाई। इस दौरान सचिव राहुल सैनी, सहायक सुरेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे। निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि नगर निगम के सफाई कर्मचारी दिन रात सफाई के कार्य में लगे रहते है। धूल मिट्टी व मौसम का प्रभाव उनकी आंखों पर पड़ता हैं। यूनियन की मांग पर विशेष रूप से सफाई कर्मचारियों व निगम स्टाफ के लिये तीन दिवसीय नेत्र जांच शिविर आईक्यू अस्पताल की ओर से लगाया गया है। नेत्र जांच शिविर में कर्मचारियों की आंखों की जांच के साथ उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की जा रही है।

Related posts

आदमपुर :घर में घुसकर आबरू पर डाला हाथ, जमकर की तोड़फोड़

बाजारों में अतिक्रमण को लेकर निगम ने शुरू की कार्रवाई, टीम ने उठाया सामान

Jeewan Aadhar Editor Desk

प्रसिद्ध नेटवर्किंग कम्पनी का कार्यालय पुलिस ने किया सील, रिकॉर्ड लिए कब्जे में

Jeewan Aadhar Editor Desk