हिसार

नेत्र जांच शिविर में निगम कर्मचारियों ने उठाया लाभ, आंखों की करवाई जांच

निगमायुक्त व पार्षद ने करवाई आंखों की जांच

हिसार,
नगर निगम कार्यालय में मंगलवार को अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए विशेष रूप नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। आईक्यू अस्पताल की नेत्र चिकित्सक शालू दीवान व अन्य स्टाफ ने अधिकारियों व कर्मचारियों की आंखों की जांच की और निशुल्क दवाइयां वितरित की।
नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने नेत्र जांच शिविर का निरीक्षण किया और अपनी आंखों की जांच करवाई। अधिकारियों व कर्मचारियों को नेत्र जांच करवाने के लिए प्रेरित किया। पार्षद पिंकी शर्मा ने भी आंखों की जांच करवाई। इस दौरान सचिव राहुल सैनी, सहायक सुरेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे। निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि नगर निगम के सफाई कर्मचारी दिन रात सफाई के कार्य में लगे रहते है। धूल मिट्टी व मौसम का प्रभाव उनकी आंखों पर पड़ता हैं। यूनियन की मांग पर विशेष रूप से सफाई कर्मचारियों व निगम स्टाफ के लिये तीन दिवसीय नेत्र जांच शिविर आईक्यू अस्पताल की ओर से लगाया गया है। नेत्र जांच शिविर में कर्मचारियों की आंखों की जांच के साथ उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की जा रही है।

Related posts

चौकी इंजार्ज के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, व्यापारी को थर्ड डिग्री देने पर कार्रवाई की मांग की

रक्तरंजित सरकार को शासन नहीं जेल भेजो—किसान सभा

अग्रोहा से मोडाखेडा जाने वाले मार्ग का नाम चौ. भजनलाल के नाम पर रखने की मांग