हिसार

सकारात्मक ढंग से संगठनों से बातचीत करके समस्या का हल निकाले रोडवेज महाप्रबंधक : रामसिंह बिश्नोई

बोले, 10 जनवरी की मीटिंग हमारे मांगपत्र पर नहीं, इसलिए हमारा संगठन नहीं होगा इसमें शामिल

कर्मचारियों से भाईचारा बनाए रखकर विभाग की तरक्की के लिए काम करने का आह्वान

हिसार,
हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के डिपो प्रधान रामसिंह बिश्नोई ने रोडवेज महाप्रबंधक से अपील की है कि वे 10 जनवरी को अन्य संगठनों के साथ होने वाली बैठक में कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं का सकारात्मक बातचीत से हल निकाला जाए। उन्होंने कहा कि हमारे संगठन की महाप्रबंधक से 30 दिसम्बर को बात हुई थी जिसमें अनेक मांगों पर सहमति बनी थी और उन पर काम जारी है। साथ ही संगठन को महाप्रबंधक द्वारा दी गई समय सीमा बाकी है, ऐसे में 10 जनवरी को अन्य संगठनों के साथ होने वाली बैठक में हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ शामिल नहीं होगा।
रामसिंह बिश्नोई ने कहा कि हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ का किसी संगठन से मनमुटाव या विरोधाभास नहीं है और संगठन कर्मचारियों का भाईचारा बनाए रखने का पक्षधर है। ऐसे में हमारे संगठन द्वारा दिए गए मांगपत्र पर महाप्रबंधक ने 30 दिसम्बर को बात करके सहमत हुई मांगों को लागू करने के लिए समय अवधि निर्धारित की थी, जो अभी शेष है। उन्होंने कहा कि सहमत हुई मांगों पर काम जारी है और एसीपी स्केल के लगभग सभी मामले महाप्रबंधक की टेबल तक पहुंच गए हैं। इसके अलावा अन्य मांगों व समस्याओं का हल करने की दिशा में काम जारी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ बातचीत के माध्यम से मांगों व समस्याओं का समाधान करने का पक्षधर है और बातचीत में सहमत हुई मांगों पर काम करने की अब तक की गति से संगठन संतुष्ट है। यदि इनमें किसी तरह की अनावश्यक देरी की जाती है तो संगठन किसी तरह के आंदोलन से भी गुरेज नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि 10 जनवरी को महाप्रबंधक ने सभी संगठनों को पत्र जारी करके बातचीत में बुलाया है लेकिन हमारा संगठन यह स्पष्ट करना चाहता है कि यह बातचीत हमारे मांगपत्र पर नहीं बल्कि दूसरे संगठनों के मांगपत्र पर है, ऐसे में बातचीत भी उन्हीं से होनी चाहिए। उन्होंने महाप्रबंधक व अन्य रोडवेज अधिकारियों से अपील की कि वे सौहार्दपूर्ण माहौल में उन संगठनों से बातचीत करके यदि किसी की जायज मांग व समस्या है तो उसका हल निकालें ताकि किसी तरह का विवाद न रहें। उन्होंने कर्मचारियों से अपील की कि वे आपसी प्रेम, प्यार व भाईचारे से रहे और विभाग की उन्नति के लिए काम करें।

Related posts

कोर्स के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले साहिल मित्तल की जमानत याचिका खारिज

मेरी मां ने पसीना बहाकर मेरी किस्मत संवार दी…मदर्स प्राइड स्कूल में मदर्स-डे पर हुआ कार्यक्रम

लुवास करवाएगा विश्व पशु चिकित्सा दिवस 2020 के उपलक्ष में ई- कम्पीटीशन