आदमपुर (अग्रवाल)
[wds id=”32″]
आदमपुर के राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। प्राचार्य एम.एल. गोदारा ने विद्यार्थियों से अपील की कि उन्हेें देश की एकता व अखंडता के लिए सरदार पटेल के देखे गए सपने को साकार करना है। इसके लिए वो आज उनके दिवस से प्रेरणा लें कि वो समाज में प्रेम, सद्भाव, सहिष्णुता व भाईचारा बनाए रखने के लिए अपना योगदान देंगे।
प्राध्यापक वेदपाल यादव व राकेश शर्मा ने विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को सामूहिक रूप से देश में एकता, भाईचारे तथा सद्भाव कायम करने की शपथ दिलाई। इसके बाद संस्थान के एनएसएस आफिसर राकेश शर्मा के निर्देशन में एकता दौड़ का आयोजन किया गया। एकता दौड़ में बड़ी संख्या में छात्र—छात्राओं ने भाग लिया।
इस मौके पर टी.पी.ओ. गजे सिंह, डा. महावीर सहारावत, ओमप्रकाश शर्मा, बलिंद्र सिंह, अरविंद लौैरा, एस.पी. गर्ग, सरला चावला, धर्मवीर सिंह, बिजेंद्र चंदेलिया, यशपाल, प्रवीण मेहता, सतबीर भगत आदि मौजूद रहे।