हिसार

तीन दिवसीय निशुल्क तनाव मुक्त खुशहाल जीवन शैली के लिए यूफोरिया काऊंसलिंग कैंप 24 से

आजादी के अमृत महोत्सव व गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर मेंटल हेल्थ अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत होगा कैंप

हिसार,
सामाजिक संस्था सजग व यज्ञ-हवन विश्व कल्याण के संयुक्त तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव व गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में मेंटल हेल्थ अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत तीन दिवसीय निशुल्क ‘तनाव मुक्त खुशहाल जीवन शैली’ के लिए यूफोरिया काऊंसिलिंग कैंप का आयोजन किया जाएगा। दोनों संस्थाओं के महासचिव सत्यप्रकाश आर्य ने बताया कि डाक्टर नेक्स्ट हैप्पीनेस ऐंड वेलनेस काऊंसलिंग रिसर्च सेंटर के सहयोग से 24, 25 व 26 जनवरी को दोपहर 2 से 5 बजे डीएन कालेज रोड स्थित डाक्टर नेक्स्ट के कार्यालय वास्तु हब पर काऊंसिलिंग सेवा उपलब्ध रहेगी। इसमें वास्तु एवं लाइफ काऊंसलर सत्यपाल अग्रवाल, यज्ञ-हवन विश्व कल्याण की समन्वय सचिव होम्योपैथिक डॉ. ऐलिस व लाइफ काउंसलर पूजा और प्रिंसी गोयल डिप्रेशन, परेशानी व मानसिक तनाव से मुक्ति पाने व खुशहाल जीवन जीने के लिए लोगों की काऊंसिलिंग करेंगे। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को सुबह 10 बजे से एक बजे तक नई अनाज मंडी स्थित महाराजा अग्रसेन चेरिटेबल ट्रस्ट हस्पताल में आयोजित निशुल्क मेडिकल कैंप में भी काऊंसिलिंग सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी।
सत्यपाल अग्रवाल ने बताया कि दोनों जगह आयोजित कैंप में वेद, गीता, महाभारत आदि ग्रंथों व समृद्धि युक्त स्वस्थ दीर्घायु पाने के लिए प्राचीन ऋषि मुनियों व बुद्धिजीवियों द्वारा अपनाए जाने वाली श्वास क्रिया, प्राणायाम, योग, ध्यान, अध्यात्म, वास्तु, यज्ञ-हवन, आहार-विहार, व्यवहार, सेवा और प्रेम भाव के व्यवहारिक उपायों पर आधारित यूफोरिया थेरिपी के माध्यम से हर वर्ग के लोगों के लिए काउंसिलिंग उपलब्ध रहेगी।

Related posts

गोत्र विवाद के बाद खरक पूनियां में मर्डर

बस अड्डे पर कर्मचारी को युवकों ने पीटा, बाइक से टक्कर मार किया घायल

रक्तदान का पर्याय बने राकेश शर्मा