हिसार

बिश्नोई समाज ने ऋषि नगर में सड़क के किनारे पौधे लगाये

हिसार,
पर्यावरण प्रेमी बिश्नोई समाज पौधारोपण में विशेष रुचि ले रहा है। इसी कड़ी में आज ऋषि नगर में पौधारोपण किया गया व उनके ट्री गार्ड लगाकर पौधों को सुरक्षित किया।
पर्यावरण प्रेमी पृथ्वी सिंह गिला बिश्नोई को समाज के लोगों ने स्वर्गीय श्रीमती संतोष बिश्नोई की जयंती पर 2100 से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य प्राप्त करने पर बधाई दी। इस अवसर पर पृथ्वी सिंह गिला, विपिन गोदारा सदस्य अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा, दलीप सिंह सिहाग, जगदीश ज्याणी, रमेश ज्याणी, राजकुमार खीचड़, सुनील ज्याणी, अनिल गोदारा, विकास ज्याणी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related posts

आदमपुर व उकलाना में केन्द्र के पुतले फूंके, बोले सरकार का अहंकार दहन किया

चकमा देकर कोर्ट से भागा लूट आरोपी, महिला कांस्टेबल और ESI ने किया काबू

रोडवेज मामला : बातचीत को लेकर सरकार ने केवल खानापूर्ति की: कमेटी

Jeewan Aadhar Editor Desk