मार्च तक 21 हजार पर्चे बंटवाने का लक्ष्य, हर बिश्नोई जन होगा जानकारी से वाकिफ
हिसार,
बिश्नोई समाज के बच्चे—बच्चे व जन—जन को श्री गुरू जम्भेश्वर भगवान की शिक्षाओं व धर्म नियमों से वाकिफ करवाने के लिए दो दोस्तों ने कमान संभाली है। पिछले कई दिनों से रिटायर्ड जेडएमईओ पृथ्वी सिंह गिला व अभियोजन विभाग के पूर्व निदेशक बनवारी लाल बिश्नोई जगह—जगह जांभाणी साहित्य संस्कार परीक्षा का आयोजन करवा रहे हैं।
दोनों दोस्तों पृथ्वी सिंह गिला व बनवारी लाल बिश्नोई का प्रयास है कि मार्च 2022 में आने वाले होली के अवसर तक बिश्नोई समाज के घरों में जांभाणी साहित्य संस्कार से जुडी पीडीएफ के 21 हजार प्रिंट बंटवाएं जाएं। उन्होंने सभी बिश्नोई बंधुओं से निवेदन किया कि वे जहां—जहां सम्भव हो, इस प्रश्न पत्र के माध्यम से बिश्नोई समाज के बच्चों, युवाओं, महिलाओं व पुरुषों की परीक्षा करवाएं और यदि कोई भाई परीक्षा नहीं करवा सकते तो कम से कम इस पीडीएफ के श्रद्धानुसार जितने भी प्रिंट निकलवा सकें वो प्रिंट निकलवाकर बिश्नोइयों के घरों में बंटवाएं ताकि जो बच्चे, युवा, महिला व पुरूष परीक्षा नहीं दे सकें, उन्हें कम से कम हमारे धर्मपन्थ से जुड़ी हुई कुछ मूलभूत बातों की जानकारी मिल पाए। उनका कहना है कि यह धर्मपन्थ के नियमों व उपदेशों के प्रचार का एक आसान सा तरीका है जिसमें ज़्यादा पैसे भी खर्च नहीं होंगे और परिणाम बेहतर मिल सकते हैं। इसके बाद भी समय—समय पर कोई सज्जन परीक्षा करवाना चाहे तो अवश्य करवाए। उन्होंने साधन सम्पन्न महानुभावों से अनुरोध किया कि वे इस पुण्य कार्य में अपना सहयोग करें। ये पर्चे बांटने का कार्य किसी भी अमावस्या के अवसर पर व होली से अगले दिन जब सभी जाम्भो जी के मंदिरों में हवन व पाहल होता है तो उस दिन मन्दिर में ये काम आसानी से हो सकता है।