हिसार,
राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में कार्यरत सहायक प्राध्यापक व टीचिंग असिस्टेंट कुलाधिपति एवं महामहिम राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी से मिले। इस दौरान उन्होंने अपनी मांगे रखी और उन पर विस्तार से चर्चा की।
महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति कप्तान सिंह सोलंकी से बातचीत के दौरान सहायक प्राध्यापकों एवं टीचिंग असिस्टेंट ने समान काम-समान वेतन लागू करने, टीचिंग असिस्टेंट पदनाम को सहायक प्राध्यापक में तब्दील करने तथा रेगुलराइजेशन पॉलिसी में विश्वविद्यालयों के सभी अनुबंधित अध्यापकों को शामिल करने के साथ-साथ अन्य कई मांगे भी रखी और महामहिम को अपना ज्ञापन सौंपा। महामहिम राज्यपाल ने आश्वासन दिया कि इन मांगों को लागू करवाने के लिए सरकार के पास भेजा जाएगा।
ज्ञात रहे कि इससे पहले इन सहायक प्राध्यापकों एवं टीचिंग असिस्टेंट ने भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सोनाली सिंह फोगाट से मिलकर उन्हें अपनी मांगों से अवगत करवाया था। सोनाली सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति महामहिम राज्यपाल से मिलकर ये मांगे रखना उचित रहेगा ताकि समय पर समाधान हो सके। इसके लिए उन्होंने महामहिम राज्यपाल से समय लिया और इन सहायक प्राध्यापकों व टीचिंग असिस्टेंट को राज्यपाल से मिलवाया।
मिलने वालों में विभिन्न विश्वविद्यालयों के सहायक प्राध्यापक व टीचिंग असिस्टेंट शामिल थे, जिनमें मुख्य रूप से डा. चन्द्र रेखा, डा. कुलदीप सिंह खैरवाल, राहुल अरोड़ा, अमित जांगड़ा, अनिल कुमार, अमन जोशी, संगीता, यशपाल, डा. विवेक जैन, डा. पुरूषोत्तम, गुजवि हिसार से देवेन्द्र सिंह, लोकेश कुमार तथा भगत सिंह फूलसिंह महिला विश्वविद्यालय से डा. इंदू, डा. सुदेश, जितेन्द्र, विजय कुमार, मनजीत जांगड़ा व आशीष शामिल थे।