हिसार

सीसवाल में भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस पर शिविर में 51 ने किया रक्तदान

मंडी आदमपुर,
निकटवर्ती गांव सीसवाल में भारत विकास परिषद की ओर से शाखा के 17वें स्थापना दिवस एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर परिषद के प्रांतीय संयोजक राकेश शर्मा के दिशा-निर्देशन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का शुभारंभ भारत माता व स्वामी विवेकानंद के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष जियालाल बंसल व महासचिव कैलाश शर्मा ने की जबकि डा. ओमप्रकाश कुकड़ेजा इसमें मुख्य अतिथि थे। शिविर में अग्रोहा मेडिकल कालेज ब्लड बैंक टीम इंचार्ज डॉ. रिचा के नेतृत्व में 51 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया। शिविर में शाखा के सदस्यों के साथ-साथ ग्रामीणों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। परिषद सदस्य देवीलाल सावंक उनकी धर्मपत्नी और बेटी आंचल ने एक साथ ब्लड डोनेट किया। आंचल और साहिल ने पहली बार रक्तदान किया। इस मौके पर सीसवाल मंदिर कमेटी प्रधान घीसाराम जैन, मोमन राम सैनी, पूर्व सरपंच रोहताश सैनी, अध्यक्ष दलीप बैनीवाल, सचिव सुमन सैनी, कोषाध्यक्ष सुरेश भादू, ऋषि शर्मा, डा. देशराज, सुरेश गोदारा, ओम विष्णु, अशोक वशिष्ठ, सुनील शर्मा, कुलदीप यादव, मनोहर यादव, विक्रम सिंह लोयल, सरपंच घीसाराम लुगरिया व ओमप्रकाश दावां आदि मौजूद रहे।

Related posts

4 जून 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

26 मई 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

रामपाल समर्थकों ने लघुसचिवालय के आगे दिया धरना, पुलिस प्रशासन के खिलाफ दिया जोरदार प्रदर्शन