हिसार

सागर का मिला शव, ग्रामीण ने जताई हत्या की आशंका

बरवाला (कश्मीर मेहता)
सरसौद से गायब हुए 7 वर्षीय सागर को ढूंढ़ रहे ग्रामीणों और परिवार को सोमवार को दु:खद समाचार मिला। सागर का शव गांव के तालाब में मिला है। सागर को ढूंढ़ने के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन कर रखा था।
ग्रामीण और परिजन पहले शक जता रहे थे कि सागर को कुुछ दिन पहले गांव में आए भिखारी अपने साथ ले गए है। इसको लेकर ग्रामीणोें ने पंचायत करके गांव में भिखारियों के प्रवेश तक को बंद कर दिया था। सागर को ढूंढ़ने के लिए एक संघर्ष समिति का भी गठन किया गया।

यह समिति दो दिन पूर्व ही जिला पुलिस कप्तान से मिली थी। पुलिस कप्तान ने सागर को जल्द से जल्द तलाशने का आश्वासन दिया था। ध्यान रहे सागर 14 जनवरी से लापता था। लापता होने के बाद 9वें दिन शव तलाब में मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है।
ग्रामीणों ने अंदेशा जताया है कि सागर की हत्या करके शव को तलाब में फैंका गया है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

जल संरक्षण में वरदान साबित होगी धान की सीधी बिजाई : कुलपति

आदमपुर : हे राम! बस कर..अब बर्बादी को कुछ नहीं बचा, फिर जोरदार बरसात

टिड्डी दल के खात्मे के लिए सूचनाओं का तीव्र प्रेषण और संसाधनों के समुचित उपयोग की रणनीति बनाएं : उपायुक्त