हिसार

हिसार में धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया 73वां गणतंत्र दिवस समारोह

सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने ध्वाजारोहण कर परेड की सलामी ली

हिसार,
सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा है कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर व संविधान सभा के सदस्यों द्वारा लिखित भारत का संविधान विश्व में सबसे बेहतरीन संविधान हैं, जिसकी बदौलत देश के सभी धर्मों, संप्रदायों व जातियों के लोगों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक दृष्टि से समान अधिकार प्राप्त हुए हैं।
डा. बनवारी लाल यहां के महाबीर स्टेडियम में आयोजित 73वें गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री ने ध्वजारोहण कर राष्टï्रीय ध्वज को सलामी दी और परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के साथ हमारे देशभक्तों के त्याग और बलिदान की एक लंबी गौरवगाथा जुड़ी हुई है। देश को आजादी दिलाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद और उधम सिंह जैसे अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने लम्बा संघर्ष किया।
डॉ बनवारी लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने अपने कार्यकाल में कई ऐसे निर्णय लिए, जिससे न केवल भारत के प्रति दुनिया का नजरिया बदला, बल्कि एक शक्तिशाली देश के रूप में हमारी पहचान बनी। केन्द्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 व धारा 35-ए को हटाने, नागरिकता संशोधन कानून, तीन तलाक पर प्रतिबंध लगाने, अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू करवाने समेत अनेक ऐतिहासिक कदम उठाए हैं।
हरियाणा में भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में मौजूदा सरकार ‘सबका साथ-सबका विकास’ के मूलमंत्र पर प्रदेश के हर क्षेत्र का समान विकास करवाने के लिए प्रयासरत है। राज्य सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन एवं सुशासन के पथ पर चलते हुए कई अनूठी पहल की हैं। इनमें युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी, कर्मचारियों का ऑनलाइन तबादला, राशन, पेंशन, वजीफा आदि शामिल है।
इस अवसर पर मेयर गौतम सरदाना, उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी, डीआईजी बलवान सिंह राणा, अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्रिल रविंद्र पाटिल, आईएएस पंकज कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर अनिल मानी, डिप्टी मेयर जयबीर गुर्जर, एसडीएम अश्वीर नैन, क्षेत्रीय प्रशासक जगदीप सिंह, सीटीएम विजया मलिक, आरटीए सचिव डॉ. सुनील कुमार, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महाबीर प्रसाद, महामंत्री प्रवीण पोपली, राजेंद्र सपड़ा, संजीव रेवड़ी, डॉ. योगेश बिदानी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता व शहर के गणमान्य नागरिक और स्कूली विद्यार्थी भी मौजूद थे।

Related posts

हिसार : सनम निकली बेवफा..मंगेतर ने जहर निगलकर दे दी जान

Jeewan Aadhar Editor Desk

स्टेज कैरिज स्कीम 2016 को किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने दिया जाएगा : कमेटी

कालेज रोड रेलवे फाटक बना संक्रमण का सबसे बड़ा खतरा