हिसार

माडल टाऊन एक्सटेंशन में मेयर ने शुरू करवाया सडक़ निर्माण कार्य

हिसार,
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता द्वारा मॉडल टाऊन एक्सटेंशन में सडक़ निर्माण के लिये डी प्लान के तहत जारी की ग्रांट से सडक़ निर्माण कार्य मेयर गौतम सरदाना ने आज शुरू करवाया। मॉडल टाऊन एक्सटेंशन के बुजुर्ग राजाराम व मोहनलाल ने नारियल फोड़ कर निर्माण कार्य शुरू करवाया।
इस दौरान पार्षद जगमोहन मित्तल, मनोनीत पार्षद कैप्टन नरेंद्र शर्मा, जिला सचिव संजीव रेवडी, मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र राघव, सुशील बुड़ाकिया, देशबंधु कौशिक, हरकेश चौहान, वीरेंद्र सोनी, रामप्रसाद शर्मा, राजेश फौजी, पंकज कुमार, आरके आहुजा, ईश्वर सिंह, राजबीर, रामरति, शांति, मीना, सरिता, सोनू, सुशीला व दयावंती आदि मौजूद रहे। मॉडल टाऊन एक्सटेंशन एरिया के लोगों ने शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता व मेयर गौतम सरदाना का सडक़ निर्माण करवाने को लेकर आभार जताया।
मेयर गौतम सरदाना ने कहा कि शहर के सभी वार्डों की सडक़ों का निर्माण करवाया जा रहा है। आज मॉडल टाऊन एक्सटेंशन में सडक़ निर्माण शुरू करवाया गया है। इसके साथ ही लोगों की सीवरेज संबंधी समस्याओं से अवगत करवाया है, जिनका समाधान जल्द ही किया जाएगा। महिलाओं ने कम्युनिटी सेंटर बनवाने की मांग की है। पार्षद व एरिया के मौजिज लोग को एरिया में जगह देखकर कम्युनिटी सेंटर बनाने की योजना अमल में लाई जाएगी।

Related posts

23 जुलाई को आदमपुर क्षेत्र में छाएं रहेंगे बादल-जानें विस्तृत जानकारी

लोकतांत्रिक अधिकारों पर खुला आक्रमण कर रही है सरकार- कामरेड गोरखपुरिया

प्रदेश में हर साल होती हैं डेढ़ लाख सडक़ दुर्घटनाएं,यातायात नियम सख्त होने से 4 फीसदी कम हुई सडक़ दुर्घटनाएं