हिसार

गौपुत्र सेना अग्रोहा ने 13 बैलों से भरा ट्रक 5 तस्करों सहित पकडक़र पुलिस को सौंपा

पंजाब से भरकर वध के लिए लेकर जा रहे थे, श्री वैष्णव अग्रसेन गौशाला अग्रोहा में उतारा एक बैल घायल

हिसार,
गौपुत्र सेना अग्रोहा के उपाध्यक्ष संजय बिश्नोई ने बताया कि देर रात्रि टोल प्लाजा के पास खड़े थे। पीले रंग का तिरपाल लगा हुआ ट्रक वहां से गुजरा। शक के आधार पर हमने उसे रोकने का इशारा किया लेकिन ड्राइवर ने गति बढ़ा ली और उसे ढंढूर फ्लाई ओवर से राजस्थान की तरफ मोड़ लिया। इसकी सूचना डायल 112 पर की गई।
गोपुत्र सेना के सदस्य ट्रक का पीछा करते रहे कुछ देर बाद पीसीआर की मदद से हाईवे पर एक होटल के पास ट्रक रुकवा लिया गया। इसमें 13 बैल ठूंस-ठूंसकर भरे मिले। इनको अग्रोहा स्थित श्री अग्रसेन गौशाला में सुरक्षित उतारकर ट्रक व पांचों आरोपियों को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया। आरोपियों की पहचान गाड़ी मालिक गुरदेव सिंह पुत्र हरचंद सिंह राजगढ़ लुधियाना, सांटिया बावा राजपूत पुत्र कांसी लोपु जिला मोगा, निशान लुहार बगा जगराम जिला लुधियाना ड्राइवर हरप्रीत सिंह पुत्र दिलबार सिंह अकालगढ़ खुर्द जिला लुधियाना, कुलदीप कुंडा सिंह पिंड कुसा जिला मोगा। गौपुत्र महिपाल सोनी ने बताया कि पुलिस की मिलीभगत स्पष्ट दिखाई दे रही हैं क्योंकि वध के लिए जा रहे बैलों के साथ पांच आरोपियों व ट्रक पर केवल पशु क्रूरता का मुकदमा दर्ज किया गया है जबकि इन पर गोसंवर्धन एवं गोसंरक्षण 2015 के तहत मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए ताकि इस प्रकार की घटना दोबारा ना हो। इस दौरान शिवकांत, नितिन सोनी, रोहताश बाबा, सुनील क्रांतिकारी, गौसेवा आयोग हरियाणा के सदस्य अनिल, मोहित, मुरारी व संदीप सहित अन्य मौजूद रहे।

Related posts

शारीरिक व मानसिक अनुशासन का एक संतुलन बनाता योग : मदन गोपाल आर्य

Jeewan Aadhar Editor Desk

सेक्टर 16-17 में निगम टीम ने पकड़े 35 बंदर

Jeewan Aadhar Editor Desk

420 जरूरतमंदों व विधवाओं को वितरित किया राशन, सिलाई मशीन व गर्म कंबल

Jeewan Aadhar Editor Desk