पृथ्वी सिंह गिला जाम्भाणी साहित्य लेकर पहुंचे
परीक्षार्थियों को सबदवाणी और प्रथम तीन स्थान पर आने वाले परीक्षार्थियों को जम्भसागर दी गई
हिसार,
जिले के गांव प्रभुवाला में ओमप्रकाश पटवारी के घर रीतु बिश्नोई भजन गायिका के प्रयास से जांभाणी साहित्य संस्कार परीक्षा का आयोजन हुआ। इसमें 43 परीक्षार्थियों ने भाग लिया, तीन परीक्षार्थियों के शत—प्रतिशत अंक थे। सभी परीक्षार्थियों को सबदवाणी दी गई और प्रथम तीन स्थान पर रहने वाले परीक्षार्थियों को जम्भसागर दी गई। इस अवसर पर गांव के बहुत से गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इनमें बलवंत सुथार, ओमप्रकाश पटवारी, देवीलाल धामू, श्यामलाल थापन, सीताराम सुथार, सुभाष थोरी, सौरभ धामू। गांव की महिलाओं ने भी परीक्षा में अच्छी रुचि दिखाई। इस अवसर मूर्ति देवी, रोशनी देवी, वेदां देवी, आसमानी देवी, रोशनी देवी, कुतां देवी, कमला देवी, कृष्णा देवी, सुलोचना देवी, सुरता देवी, संतरो देवी आदि महिलाएं भी उपस्थित थी।