हिसार

एचएयू के स्थापना दिवस पर 2 व 3 को लगेगी पुस्तक प्रदर्शनी

हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 2 व 3 फरवरी को विश्वविद्यालय के नेहरू पुस्तकालय में पुस्तक प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। पुस्कालयाध्यक्ष प्रोफेसर बलवान सिंह ने बताया कि इस प्रदर्शनी का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. समर सिंह करेंगे। उन्होंने बताया कि इस पुस्तक प्रदर्शनी में कृषि विज्ञान, सहायक विज्ञान, गृह विज्ञान, खाद्य विज्ञान एवं तकनीकी, नैनो टैक्नॉलोजी, कृषि व्यवसाय, मत्स्य विज्ञान, प्रतियोगी एवं सामान्य ज्ञान की पुस्तकों को प्रदर्शित किया जाएगा। इस पुस्तक प्रदर्शनी में 11 जाने-माने पब्लिशर्स हिस्सा लेंगे। इस प्रदर्शनी का संचालन परिग्रहण विभाग के अध्यक्ष डॉ. भानु प्रताप की देखरेख में किया जाएगा। इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य उच्चतम गुणवत्ता की पुस्तकों का चयन किया जाना है ताकि विश्वविद्यालय के नेहरू पुस्तकालय में उनकी उपलब्धता आसानी से हो सके।

Related posts

लाखों रुपये जमा करवाने व आवेदन के तीन वर्ष बाद भी किसान को नहीं दिया गया ट्यूबवैल कनेक्शन

जन्माष्टमी पर्व पर प्रणामी स्कूल में नंद महोत्सव से अंर्तध्यान लीला तक का हुआ मंचन

Jeewan Aadhar Editor Desk

घर में आग लगने से बाइक व 60,000 रुपये की नकदी जली