हिसार

किरयाणा व्यापारी रीतुराज फौजी के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए कड़े कदम उठाए पुलिस : बजरंग गर्ग

हत्यारों को पुलिस नहीं पकड़ पा रही तो केस सीबीआई को सौंपे सरकार

हिसार,
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष व हरियाणा कॉन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने हांसी में व्यापारी प्रतिनिधियों की बैठक ली। बैठक उपरांत उन्होंने सिद्धि विनायक बैंक ग्राहक सेवा केंद्र में लाखों रुपए की नकदी व लैपटॉप की चोरी करने वाले अपराधियों को पकडऩे पर पुलिस प्रशासन की सराहना की वहीं किरयाणा व्यापारी रीतुराज फौजी के हत्यारों को तुरंत पकडऩे की मांग उठाई।
बजरंग गर्ग ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा अपराधियों को पकडऩा व्यापारियों के संघर्ष की जीत है। उन्होंने कहा कि हांसी की रामसिंह कॉलोनी में किरयाणा व्यापारी रीतुराज फौजी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसे अलावा हांसी में चोरी की अनेक घटनएएं भी हुई है। ऐसी घटनाओं से व्यापारियों में भय का माहौल है। पुलिस किरयाणा व्यापारी की हत्या करने वाले अपराधियों को पकड़ नहीं पाई है। अपराधियों को पकडऩे के लिए पुलिस प्रशासन ने एक लाख रूपए का इनाम भी रखा हुआ है मगर पुलिस अभी तक हत्यारों को पकड़ नहीं पा रही है। ऐसे में सरकार को यह केस सीबीआई को सौंप देना चाहिए। अगर अपराधी हत्या करके खुलेआम घूमेंगे तो अपराधियों के हौसले और ज्यादा बुलंद होंगे।
बजरंग गर्ग ने कहा कि हांसी में जितनी भी आपराधिक घटनाएं व चोरियां हुई है, उन चोरों को पकडक़र पुलिस प्रशासन को चोरी के माल कि बरामदगी करनी चाहिए। सरकार को अपराध पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश में हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगाने चाहिए। हरियाणा पुलिस को अपराधियों पर नकेल डालने के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने की जरूरत है, जिसके लिए हर चौराहे पर पीसीआर व मोटरसाइकिल राइटर लगाई जाए और बाजारों में दिन-रात पैदल पुलिस गश्त की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के व्यापारी के साथ किसी भी कीमत पर ज्यादती होने नहीं दी जाएगी। प्रदेश का व्यापारी अपने हितों के लिए एकजुट है और 24 घंटे एकजुटता के साथ संघर्षरत है। उन्होंने कहा कि व्यापारी संबंधित विभागों के अधिकारी अपने निजी स्वार्थ के लिए व्यापारियों को अगर नाजायज तंग करने की कोशिश करेंगे तो उनको बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ सरकार के माध्यम से सख्त से सख्त कार्रवाई करवाई जाएगी। उन्होंने हरियाणा सरकार से मांग की कि आगामी वार्षिक बजट में हरियाणा सरकार को व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता को ज्यादा से ज्यादा रियायतें देनी चाहिए ताकि आम जनता पर जो लगातार मंहगाई का बोझ पड़ रहा है, उससे राहत मिल सके।
इस मौके पर हांसी व्यापार मंडल प्रधान बजरंग बंसल, अग्रोहा धाम हांसी इकाई युवा प्रधान विनय जैन, जिला मीडिया प्रभारी राहुल जैन, श्याम भवन ट्रस्ट हांसी प्रधान जगदीश मित्तल, मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व प्रधान रमन भ्याना, सब्जी मंडी प्रधान रमेश भुटानी, किरयाना एसोसिएशन प्रधान गुलशन मक्कड़, क्लॉथ मार्केट प्रधान देवेंद्र मेहता, अमर मार्केट प्रधान नरेंद्र मलिक, चौधरी देवीलाल मार्केट प्रधान मनदीप, चौधरी चरण सिंह मार्केट प्रधान मनदीप जाखड, मेडिसन होलसेल एसोसिएशन प्रधान अमिताभ भटनागर, सुदर्शन सचदेवा सर्व आश्रम प्रधान आशीष गुप्ता, मनोज गर्ग, शीतल जैन, नितिन सिंगला, गौरव जैन, एडवोकेट मनोज जैन, रिंकू पंसारी, उप प्रधान रमेश मेहता, भारतभूषण भ्याना, डॉ. बलवंत, नितिन जैन, व्यापार मंडल के प्रदेश सचिव निरंजन गोयल आदि व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद थे।

Related posts

बूंद—बूंद के लिए तरस गए आदमपुर और जवाहर नगर के लोग

अग्रोहा को इंडस्ट्रीज जॉन घोषित करे सरकार : गर्ग

2 जनवरी 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम