हिसार

रक्तदान करके शहीदों को याद करना युवाओं का सराहनीय कार्य : कुलदीप सिहाग

न्योली कलां स्कूल में रक्तदान कर पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि

हिसार,
वेलेंटाइन डे मनाने वाले युग में युवाओं द्वारा रक्तदान करके शहीदों को याद करना बहुत ही सराहनीय कदम है। युवा वर्ग को रक्तदान के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए ताकि हम किसी के काम आ सकें।
यह बात जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग ने न्योली कलां स्कूल में युवाओं द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है, इसलिए रक्त की पूर्ति केवल रक्त से ही हो सकती है। हमें प्रयास करना चाहिए कि रक्तदान करके किसी के काम आ सकें और किसी की जान बचाने में अपना अमूल्य योगदान दें। उन्होंने कहा कि न्योली कलां के युवाओं द्वारा रक्तदान करके शहीदों को याद करने का यह बहुत ही अच्छा तरीका है।
इस अवसर पर पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। प्रिंसीपल नरेश शर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी व अन्य अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को रक्तदान जैसे पवित्र कार्य के लिए प्रेरित किया जाएगा ताकि वे भी किसी का जीवन बचाने में अपना योगदान दे सकें। शिविर संचालक राहुल सोनी व विनोद सोनी ने बताया कि इस शिविर में 53 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस मौके पर प्रिंसिपल अंजुला दहिया, ताराचंद सुथार, महेंद्र सोनी, मोहित, योगेश, प्रदीप व अनिल सहित अनेक युवा व ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts

मेगा-ड्राइव में कोविड वैक्सिनेशन के प्रति नागरिकों ने दिखाया उत्साह

5 जनवरी 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

किसान व्यक्तिगत स्तर पर 50 प्रतिशत व कस्टम हायरिंग सेंटर पर 80 प्रतिशत अनुदान पाने के लिए 21 तक करें आवेदन : उपायुक्त