हिसार

रक्तदान करके शहीदों को याद करना युवाओं का सराहनीय कार्य : कुलदीप सिहाग

न्योली कलां स्कूल में रक्तदान कर पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि

हिसार,
वेलेंटाइन डे मनाने वाले युग में युवाओं द्वारा रक्तदान करके शहीदों को याद करना बहुत ही सराहनीय कदम है। युवा वर्ग को रक्तदान के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए ताकि हम किसी के काम आ सकें।
यह बात जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग ने न्योली कलां स्कूल में युवाओं द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है, इसलिए रक्त की पूर्ति केवल रक्त से ही हो सकती है। हमें प्रयास करना चाहिए कि रक्तदान करके किसी के काम आ सकें और किसी की जान बचाने में अपना अमूल्य योगदान दें। उन्होंने कहा कि न्योली कलां के युवाओं द्वारा रक्तदान करके शहीदों को याद करने का यह बहुत ही अच्छा तरीका है।
इस अवसर पर पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। प्रिंसीपल नरेश शर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी व अन्य अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को रक्तदान जैसे पवित्र कार्य के लिए प्रेरित किया जाएगा ताकि वे भी किसी का जीवन बचाने में अपना योगदान दे सकें। शिविर संचालक राहुल सोनी व विनोद सोनी ने बताया कि इस शिविर में 53 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस मौके पर प्रिंसिपल अंजुला दहिया, ताराचंद सुथार, महेंद्र सोनी, मोहित, योगेश, प्रदीप व अनिल सहित अनेक युवा व ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts

महाभारत काल में अज्ञातवास के दौरान पांडवों ने की थी सीसवाल में शिवलिंग की स्थापना

सांकेतिक मोदी दे रहा किसान को फांसी, धरना देकर जन चेतना मंच ने जताया रोष

Jeewan Aadhar Editor Desk

स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ौतरी के लिए बजट बढ़ाए सरकार : बबली लांबा