हिसार

सामाजिक संस्था ‘बन्धुल-एक मित्र समूह’ ने किया नवनियुक्त सूचना आयुक्त पंकज मेहता का अभिनंदन

हिसार,
हिसार की प्रतिष्ठित संस्था ‘बंधुल-एक मित्र समूह’ के सदस्यों ने हिसार में नवनियुक्त सूचना आयुक्त पंकज मेहता का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत अभिनंदन किया और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। बन्धुल संस्था ने पंकज मेहता को दी गई नई जिम्मेदारी के लिए खुशी जाहिर की और शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर प्रो. पीपी तनेजा, राम कामरा, नीरज मनचंदा, विक्रांत भटेजा, हरीश छाबड़ा, सुनील मुंजाल, पंकज मेहता, अशोक चावला, विक्रांत कथूरिया, केवल कृष्ण गक्खड़, प्रदीप अनेजा,अनिल अरोड़ा, अविनाश भुटानी, रवि भुटानी, संजय गोगिया, विपिन विज और नरेन्द्र नागपाल आदि उपस्थित रहे। सूचना आयुक्त पंकज मेहता ने ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से जनहित में कार्य करने की बात कही।

Related posts

प्रदेश में जल्द धूंध देगी दस्तक, 26—27 का बरसात की संभावना

Jeewan Aadhar Editor Desk

यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए एसपी ने लिया व्यवस्था का जायजा

आदमपुर में पक्षी कर रहे है एक इंसान से बात