हिसार

मेंथा की आधुनिक खेती व पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट विषय पर किसान शिविर आयोजित

हिसार,
बागवानी विभाग हरियाणा के तत्वाधान में बागवानी मिशन के तहत मेंथा की आधुनिक खेती और इसकी पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट विषय पर किसान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में काफी संख्या मे किसान शामिल हुए।
किसानों को बताया गया कि कैसे वे मेंथा की खेती करके परम्परागत फसलों की बजाय ज्यादा मुनाफा कमा सकते हंै। हरियाणा का कोई भी किसान अगर मेंथा की खेती करता है तो वह अपने मेंथा तेल को 1000 लीटर या बाजार भाव, जो ज्यादा होगा, की कीमत पर बेच सकता है, इसका लिखित एग्रीमेंट होगा। अगर कोई किसान अपने खेत मे मेंथा पिराई की मशीन लगाना चाहे तो उसको कंपनी द्वारा एक लाख रूपये की सब्सिडी के अलावा बागवानी विभाग की तरफ से 40 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। अतिरिक्त राशि के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बिना किसी सिक्योरिटी के किसान को ऋण देगा।
इस अवसर पर बागवानी विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. महेन्द्र सिंह, जिला बागवानी अधिकारी सुरेंद्र सिहाग, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय मैनेजर दिनेश गुलाटी तथा एमएसएमई के जिला केंद्र प्रमुख जनक राज मौजूद रहे।

Related posts

हरियाणवी कला व संस्कृति को बचाने में सहायक कला उत्सव: कुलपति कम्बोज

Jeewan Aadhar Editor Desk

प्रदेश को दो बड़े तोहफे देकर पीएम ने किया विकास नीति को सार्थक : सोनाली

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : घर से कॉलेज के लिए निकली छात्रा लापता