हिसार

बिश्नोई सभा मंडी आदमपुर की वार्षिक आम सभा बैठक में लिए अनेक निर्णय

आदमपुर,
बिश्नोई सभा मंडी आदमपुर की बैठक प्रधान राजाराम खिचड़ की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अनेक निर्णय लिये गए।
बैठक में कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी, अखिल भारतीय सेवक दल के राष्ट्रीय प्रधान सहदेव कालीराणा, हिसार सभा से संयुक्त सचिव राजकुमार खीचड़, सचिव मनोहर लाल गोदारा एवं सुरजाराम धारणिया हिसार विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान 14 फरवरी को हुई बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गई। बैठक में ट्रक यूनियन की जो जमीन बिश्नोई सभा मंडी आदमपुर के नाम पर की गई है, उसके रखरखाव के लिए विचार—विमर्श करते हुए प्रधान ने प्रस्ताव प्रस्तुत किया। प्रस्ताव के अनुसार सबसे पहले उस भूमि की चारदीवारी बनाई जानी जरुरी है। इस प्रस्ताव पर मौके पर उपस्थित पूर्व अभियंता कृष्णलाल माकड़ द्वारा सात लाख रुपये का अनुमानित व्यय बताया गया, जिसकी सभा द्वारा सर्वसम्मति से निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई। एक अन्य प्रस्ताव द्वारा बिश्नोई मंदिर/धर्मशाला की हनुमान मंदिर की साईड वाली दीवार ऊंंची करने बारे मंजूरी दी गई। बैठक में बिश्नोई धर्मशाला के मुख्य द्वार बनाने के लिए भी विचार किया गया। बैठक की कार्यवाही का संचालन करते हुए रामनरायण गोदारा ने सभी का आभार प्रकट किया।

Related posts

मोहब्बतपुर में पलटी कार, बुझ गया घर का इकलौता चिराग—4 गंभीर रूप से घायल

Jeewan Aadhar Editor Desk

स्कूली बच्चों की हेल्थ चेकअप रिपोर्ट हरियाणा सरकार का मूर्खतापूर्ण निर्णय

Jeewan Aadhar Editor Desk

कोरोना जल्दी हो ध्वस्त, सदा रहो मस्त, नजर आओ अलमस्त