हिसार

शिव के अवतरण की याद में मनाई जाती शिवरात्रि : बीके अनीता

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मोहल्ला ज्योतिपुरा केंद्र में धूमधाम से मनाई गई शिव जयंती

शिव ध्वज फहराया, केक काटा गया

हिसार,
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मोहल्ला ज्योतिपुरा केंद्र पर 86वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी अनीता ने कहा कि शिव जयंती का त्यौहार परमपिता परमात्मा शिव के अवतरण की याद में मनाया जाता है। शिव कल्याणकारी हैं, हमें दुखों से छुड़ाते हैं। यह सबसे बड़ा त्यौहार है परमात्मा शिव ने मनुष्य को देवता और दुखमय संसार को स्वर्ग बनाया था। अपने अवगुणों को शिव पर अर्पित कर जीवन में सद्गुणों को धारण करना है। मनुष्य की असली शक्ति उसके गुण हैं। गुण जीवन में खुशी लाते हैं जिससे जीवन सुखी बनता है। जीवन में गुणों की धारणा कर, स्व-परिवर्तन से समाज में, विश्व में परिवर्तन लाना है। उन्होंने कहा कि शिव का संदेश जन-जन तक पहुंचाएं ताकि कोई आत्मा शिव के संदेश से वंचित न रह जाए। उन्होंने 86वीं शिव जयंती की सबको बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने शिव ध्वज फहराया जिसके सामने सभी ने बुराइयां छोडऩे का संकल्प लिया गया। उनके साथ बीके ज्योति, बीके मंजू, बीके सुदेश, बीके सुनंदा, बीके शिल्पा, उप जेल अधीक्षक सतपाल कासनिया व डॉ. बीबी बांगा शामिल हुए। इस अवसर पर केक काटा गया एवं जन्मदिन की सूचक मोमबत्तियां जलाई गईं।
कार्यक्रम में एचएयू के पूर्व सहायक रजिस्ट्रार ओपी ललित, वेदप्रकाश सरदाना, संजय तिवारी, डॉ. रविंद्र कौशिक, पूर्व तहसीलदार प्रभुदयाल ठकराल, डॉ. विरेंद्र पंवार, डॉ. राजेंद्र विरमानी, मुलकराज, डॉ. आरके बेरवाल, त्रिलोकीनाथ खत्री, एमएल बजाज, राजकुमार गांधी सीए सहित अनेक श्रद्धालु भी उपस्थित रहे।

Related posts

जनता की सेवा का भाव मन में जगाना ही सुशासन : मुख्यमंत्री

Jeewan Aadhar Editor Desk

सैनी सभा ट्रस्ट ने हवन यज्ञ कर मनाई महाराजा शूर सैनी की जयंती

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार के डॉ. नवीन और डॉ. पारूल अग्रवाल को मिला राष्ट्रीय आयुर्वेदा रत्न अवार्ड

Jeewan Aadhar Editor Desk