हिसार

निशा कंसल एशियन एक्सिलेंस अवार्ड से सम्मानित

सामाजिक कार्यों में योगदान के लिए ‘बेस्ट सोशल वर्कर ऑफ द ईयर’ चुना गया

हिसार,
सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय योगदान के चलते हिसार के ज्योतिपुरा मोहल्ला निवासी निशा कंसल को एजुकेशन सेंसेशन्स संस्था द्वारा एशियन एक्सिलेंस अवार्ड-2002 से नवाजा गया है। उन्हें ‘बेस्ट सोशल वर्कस ऑफ द ईयर’ की उपाधि भी प्रदान की गई। उन्हें यह अवार्ड वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर दिया गया। इसके लिए प्रत्येक राज्य से केवल एक ही व्यक्ति का चयन किया गया है जिसमें हरियाणा प्रदेश से हिसार की निशा कंसल को चुना गया।
निशा कंसल ने बताया कि पूरे प्रदेश से 10 हजार लोगों का इंटरव्यू लिया गया था जिसमें उन्हें इस अवार्ड के लिए चुना गया है। यह अवार्ड उन्हें अनेक सम्मानित व्यक्तियों की उपस्थिति में प्रदान किया गया जिनमें डॉ. सुजीवा पोलगमपाला, पेट्रीसिया गोंडे, डॉ. लिलिबेथ, पी. ग्रेगोरियो, डॉ. प्रो. रघुनाथ परक्कलल, अंतर्राष्ट्रीय नोबेल राजदूत नाइजीरिया, डॉ. यूलिसिस यू फिलीपींस, मित्शु चावड़ा प्रसिद्ध प्रेरक वक्ता शामिल रहे। यह अवार्ड कार्यक्रम के जजों द्वारा अकादमिक, खेल, शिक्षण गतिविधियों, अनुभवात्मक शिक्षा, बुनियादी अनुसंधान, अभिनव प्रथाओं और बुनियादी ढांचे से संबंधित विभिन्न मानदंडों के आधार पर सख्त जांच और सूक्ष्म विश्लेषण के बाद प्रदान किया गया है। उन्हें यह अवार्ड दिए जाने पर निशा कंसल ने कहा कि सामाजिक कार्यों में उनकी गहरी रुचि है। समय-समय पर वे महिला सशक्तिकरण के लिए सेल्फ डिफेंस के लिए जागरुकता शिविर भी लगाती रहती हैं। इस तरह के अवार्ड मिलने से उनके उत्साह में और अधिक वृद्धि होती है तथा और सामाजिक कार्य करने के लिए नई ऊर्जा व प्रेरणा मिली है। भविष्य में भी उनका यह अभियान जारी रहेगा।

Related posts

उपमंडल अभियंता ने मांगों के समाधान का दिया आश्वासन, यूनियन ने धरना किया स्थगित

बरसाती पानी निकासी को ​लेकर आयुक्त कार्यालय के अधिकारी ने किया आदमपुर का दौरा

बिना खरीद सुनिश्चित किए समर्थन मूल्य बढ़ाना केवल बीजेपी का चुनावी जुमला- गंगवा