बजट में हैप्पीनेस इंडेक्स का प्रावधान करे सरकार
हिसार,
स्वैच्छिक सामाजिक संस्था सजग ने प्रदेश सरकार से अनुरोध किया है कि हरियाणा विधानसभा में प्रस्तुत होने जा रहे बजट में प्रदेश के खुशहाली स्तर को बेहतर बनाने के लिए विशेष विभाग का गठन करने का प्रावधान करें।
सजग व यज्ञ-हवन विश्व कल्याण के अध्यक्ष लाइफ एवं वास्तु काउंसलर सत्यपाल अग्रवाल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को लिखे पत्र में कहा है कि अपनी महान संस्कृति के आधार पर कभी विश्व गुरु रहा भारत आज विश्व में खुशहाली के स्तर पर 132वें स्थान पर आता है। लगभग ऐसी ही स्थिति हमारे प्रदेश की भी है। ऐसे में पेश होने जा रहे बजट में विशेष फंड के प्रावधान के साथ हैप्पीनेस इंडेक्स या हैप्पीनेस आयोग आदि कोई ऐसा विभाग बनाए जो प्रत्येक प्रदेशवासी को मूलभूत आवश्यकताएं, शिक्षा,आजीविका की गारंटी से लेकर शारीरिक, मानसिक व आत्मिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हमारे प्राचीन ग्रंथों, संस्कृति एवं आधुनिक तकनीक के बीच समन्वय स्थापित कर ऐसे कार्यक्रम तैयार करें जो लोगों को खुशहाली प्रदान कर सके और प्रदेश के खुशहाली स्तर में सुधार हो। इससे देश के अन्य राज्यों को भी प्ररेणा मिलेगी जिससे भविष्य में पूरे देश के खुशहाली के स्तर में सुधार होगा और भारत पुन: विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर होगा।