हिसार

हिसार की बेटी शिवांगी पाठक ने मात्र तीन दिन में फतेह की अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी

हिसार,
भारत की बेटी शिवांगी पाठक ने अपने दूसरे मिशन फतेह किलीमंजारो जोकि दक्षिण अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी है उसको सफलतापूर्वक फतेह कर लिया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 16 वर्ष की उम्र में शिवांगी ने 16 मई 2018 को विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को भी फतह कर लिया था। कल देर सायं दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचते ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पर्वतारोही शिवांगी पाठक का जोरदार स्वागत किया।

शिवांगी के साथ अफ्रीका की यात्रा पर गए उनके पिता राजेश पाठक ने बताया कि 23 जुलाई 2018 को सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर शिवांगी ने अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा और धार्मिक मान्यता रखने वाला भगवान परशुराम जी का ध्वज फहराया। आमतौर पर इस चोटी को फतह करने में लगभग 6 से 8 दिन लगते हैं लेकिन अपने साथियों में ईगल ऑफ द माउंटेन के नाम से मशहूर शिवांगी पाठक ने इसे 3 दिन में नाप कर रख दिया, वह भी अपने नन्हे नन्हे कदमों से। यह सब उसने दक्षिण अफ्रीका की एक टीम राह के अंतर्गत रह कर अंजाम दिया। शिवांगी ने किलिमंजारो की चढ़ाई करना 21 जुलाई 2018 को शुरू किया था जो उसने 23 जुलाई 2018 को सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर पूरी की।

शिवांगी की मां आरती पाठक ने बताया कि मिशन बंजारों को कस्तूरी मेमोरियल ट्रस्ट ने स्पॉन्सर किया था। शिवांगी के जाने से पहले हिसार जिला ब्राह्मण समाज व अन्य सामाजिक संगठनों ने उस की सलामती के लिए हवन करके उसे आशीर्वाद दिया था। सब के आशीर्वाद को शिवांगी ने सफल बनाया और भारत का तिरंगा झंडा बड़ी ही शान से अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो पर लहरा दिया और फिर से साबित कर दिया कि कोई भी बेटी किसी से कम नहीं होती।

हिसार की बेटी शिवांगी पाठक की इस सफलता पर जिला ब्राह्मण सभा, महर्षि दधिचि ट्रस्ट, भगवान परशुराम जनकल्याण संस्थान, भगवान परशुराम जन सेवा समिति, लोक निर्माण वैल्फेयर सोसायटी, सामाजिक संस्था मदद सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों व गणमान्य लोगों ने शिवांगी पाठक के माता-पिता को बधाई दी व शिवांगी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

आदमपुर : नहीं खानी होगी दाल—कढ़ी, सोमवार से खुलेगी सब्जी की दुकानें, बिश्नोई परिवार से बातचीत के बाद हड़ताल हुई वापिस

Jeewan Aadhar Editor Desk

पुलवामा शहीदों की स्मृति में एनएसएस द्वारा रक्तदान शिविर 27 फरवरी को

Jeewan Aadhar Editor Desk

16 फरवरी 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk