हिसार

एक दिन में 200 कि.मी. से अधिक साइकिल चलाकर पहुंचे लोंगेवाला

हिसार,
हिसार से राजस्थान के लोंगावाला तक कि 750 किलोमीटर की यात्रा साइकिल पर सफलतापूर्वक पूरी करके हिसार रोडीज क्लब के साइक्लिस्ट्स वापिस हिसार पहुंच गये हैं। इस दौरान उन्होंने एक दिन में 200 किलोमीटर से अधिक भी साइकिल चलायी।
देशभर में चल रहे आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत ये यात्रा आयोजित की गयी थी। ये यात्रा 26 फरवरी शनिवार को हिसार से शुरू हुई थी और 2 मार्च को लोंगेवाला पहुंचकर खत्म हुई। रास्ते में साइक्लिस्ट्स को हवा, बारिश व धूप में हर तरह के मौसम का सामना करना पड़ा। इस साइकिल यात्रा में कैंसर रोग विशेषज्ञ डा. अरुण अग्रवाल, एसडीओ बीएसएनएल यशपाल, हरियाणा पुलिस के डीएसपी चंद्रपाल, हरियाणा सरकार में डीपी विजय व इंग्लिश के एसोसिएट प्रोफेसर राजेन्द्र शामिल रहे। डा. अरुण ने यात्रा के बारे में बताया कि पहले दिन की यात्रा 172 किलोमीटर की रही जो सरदार शहर पहुंचकर खत्म हुई। दूसरे दिन 162 किलोमीटर चलकर बीकानेर पहुंचे। यहां पर मां करनी कॉटन फैक्टरी के संचालक व समाजसेवी सुभाष ने इस यात्रा का स्वागत किया। तीसरे दिन बीकानेर से निकलकर 202 किलोमीटर साइकिल चलाते हुए सभी राम देवरा पहुंचे। इसके बाद 130 किलोमीटर की यात्रा करके जैसलमेर व फिर पांचवें दिन 118 किलोमीटर की यात्रा करके लोंगेवाला पहुंचे। रास्ते में सरदार शहर में गांधी विद्या मंदिर इंस्टीट्यूट के निदेशक ब्रिगेडियर एपी त्रिपाठी ने उनका स्वागत किया। इंस्टीट्यूट के रेस्ट हाउस में ठहरने का प्रबंध किया। पूरी यात्रा के दौरान रास्ते में जहां भी वो लोग रुकते आसपास की जनता जिज्ञासावश उनके पास एकत्रित हो जाती थी और इस दौरान उन्होंने जनता को तंबाकू से होने वाले कैंसर से बचने और सिंगल यूज प्लास्टिक प्रयोग नहीं करने के बारे में जागरुक किया।

Related posts

हाऊस टैक्स ठीक करने के लिए याशी कंपनी ने लगाया कैंप

सोनाली फोगाट और सचिव पर मामला दर्ज, भाजपा अध्यक्ष ने कहा उचित नहीं मारपीट

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : 2 जवान बेटियों सहित मां लापता