हिसार,
उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने वीरवार को गांव गंगवा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में द्वितीय चरण के तहत लगाए गए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना मेले का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने मेले में काउंसलिंग स्टालों एवं विभिन्न विभागों द्वारा चयनित व्यक्तियों को स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के लिए लगाए गए सभी स्टालों का निरीक्षण करने उपरांत संबंधित विभागों के अधिकारियों को अधिक से अधिक चयनित व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मुहैया करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को किसी ना किसी विभाग से संबंधित योजना का लाभ उपलब्ध करवाया जाए। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत चिन्हित व्यक्तियों की आमदनी को एक लाख रुपये से बढ़ाकर एक लाख 80 हजार रुपये करने का लक्ष्य रखा गया है।
अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के नोडल अधिकारी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने बताया कि मेले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण गारंटी अधिनियम (मनरेगा), रोजगार विभाग, मत्स्य पालन विभाग, महिला विकास निगम, हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम, अटल सेवा केंद्र, हरियाणा एग्रो (हरहीत स्टोर), पशुपालन विभाग, बागवानी विभाग, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, रैडक्रॉस सोसायटी, ग्रामीण आजीविका मिशन, डेयरी विकास को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड तथा विभिन्न बैंकों द्वारा स्टाले लगाई गई है।
इस अवसर पर जिला परिषद के सीओ कुलभूषण बंसल, सीएमजीजीए अनुष्का मिश्रा व कुस्तुब इरूकुला, बीडीपीओ विशाल बाजवा, एपीओ सुमन लता, सरपंच भगवान दास सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं चयनित व्यक्ति भी उपस्थित थे।