हिसार

जलभराव एवं कीट हमलों से प्रभावित फसलों के लिए 51 करोड़ 46 लाख 56 हजार 500 रुपये की मुआवजा राशि जारी : अनूप धानक

हिसार,
श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने कहा है कि वर्ष 2021 में जल भराव एवं कीट हमलों के कारण कपास, मूंग, धान, बाजरा तथा गन्ना की खराब हुई फसलों तहसील बरवाला, खंड उकलाना व अगोहा के प्रभावित किसानों को 51 करोड़ 46 लाख 56 हजार 500 रुपये की मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी।
श्रम एवं रोजगार मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जलभराव एवं कीट हमलों के कारण खराब हुई फसलों की विशेष गिरदावरी करवाई गई थी। सरकार द्वारा प्रभावित किसानों के लिए मुआवजा राशि जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मुआवजा राशि के तहत बरवाला तहसील के किसानों के लिए 24 करोड़ 64 लाख रुपये, खंड उकलाना के लिए 19 करोड़ 18 लाख 56 हजार 500 रुपये तथा खंड अग्रोहा के 12 गांवों के किसानों के लिए 7 करोड़ 64 लाख रुपये की राशि जारी की गई है।

Related posts

एचएयू में अफगानिस्तानी छात्रों ने कहा वे यहां सुरक्षित, लेकिन परिवार की चिंता सता रही

करोड़पति की बहु बनकर भी धरना—प्रदर्शन को मजबूर हुई..

कोरोना वायरस से बचने का संदेश देते केक ने जीता सबका दिल