फतेहाबाद हिसार

पौधारोपण के साथ बड़ोपल में श्री धेनु मानस कथा का शुभारंभ

कथा से पहले पृथ्वी सिंह गिला ने स्वामी जी से करवाया पौधारोपण

6 मार्च को बड़ोपल में होगी बिश्नोई समाज संस्कार परीक्षा : गिला

आदमपुर,
निकटवर्ती गांव बडोपल में वीरवार से श्री धेनु मानस कथा का शुभारंभ हुआ। इसमें स्वामी राजेन्द्रा नंद महाराज ने श्रद्धालुओं को प्रवचन दिए। कथा से पूर्व पर्यावरण प्रेमी पृथ्वी सिंह गिला ने स्वामी राजेन्द्रा नंद महाराज से पौधारोपण करवाया।
कथा के लिए पृथ्वी सिंह गिला बैनर बनाकर ले गए, जिसे स्वामी राजेंद्रानंद महाराज व अन्य सभी लोगों ने सराहा। इसके लिए उन्होंने स्टेज पर जाकर सभी का धन्यवाद किया। पृथ्वी सिंहं गिला ने इस अवअसर पर आए श्रद्धालुओं को बताया कि 6 मार्च रविवार को बिश्नोई समाज संस्कार परीक्षा सुबह 10 बजे बड़ोपल में ली जाएगी। सभी बिश्नोई अभिभावक प्रश्नोत्तरी लेकर अपने बच्चों की तैयारी करवाएं और उस दिन परीक्षा में लेकर आए। इस अवसर पर मुख्य रूप से राजेन्द्र भाटिया उपप्रधान, दीपचंद नंबरदार, श्री कृष्ण गौशाला प्रधान जगदीश थापन, जोगिंदर सरपंच, सोहन सिहाग, सुभाष जांगू सहित अनेक श्रदालु उपस्थित थे।

Related posts

आदमपुर : परिवार खाना खाकर सो गया, युवती हो गई रात को गायब

लगातार बढ़ रहे है सब्जियों के दाम, कई चीजों के रेट हुए दोगुने, जानें- कितने में क्या

वाह रे इंसान! एक ने गोली मारी—दूसरे ने सेवा कर किया ठीक