फतेहाबाद

उपायुक्त डॉ नरहरि सिंह बांगड़ ने किया वन्य प्राणी संरक्षित क्षेत्रों का दौरा

फतेहाबाद,
उपायुक्त डॉ नरहरि सिंह बांगड़ ने बुधवार को गांव काजलहेड़ी में कछुआ संरक्षित क्षेत्र व बड़ोपल, कुम्हारिया, गोरखपुर में काला हिरण, नील गाय आदि वन्य प्राणियों के संरक्षित क्षेत्र का दौरा किया। उपायुक्त ने कहा कि आज के समय में पक्षियों व वन्य प्राणियों के प्राकृतिक पर्यावास क्षेत्र सिकुड़ते जा रहे हैं, जिसके कारण दुर्लभ वन्यजीवों की संख्या घटती व सिमटती जा रही है। इसलिए बचे हुए कुदरती वन्य जीव आवासों का सरंक्षण आवश्यक हो गया है और पढ़ी लिखी पंचायतों से क्षेत्र में आगे आकर संरक्षण क्षणिकाएं पहल की जरूरत है ताकि वातावरण संतुलन बेहतर तरीके से हो। डॉ नरहरि सिंह बांगड़ ने कहा कि हर व्यक्ति मानव जाति की तरह ही वन्य प्राणियों का भी जीवन बचाने, उनकी सुरक्षा व संरक्षण के लिए अपने कर्तव्यों का पालन करें। यह सभी के लिए सवैधानिक अधिकार भी है तथा पुण्य का कार्य भी है।
उपायुक्त ने राष्ट्रीय पक्षी मोर, राज्य पशु काला हिरण, दुर्लभ कछुओं, तीतर, बटेर, तोता, ग्रे हेरण, पेंटीड सटोर्क, खरगोश तथा आईविस आदि अन्य वन्य प्राणियों के संरक्षण एवं बचाव बारे अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने काले हिरण व अन्य वन्य प्राणियों की कम होती संख्या के कारणों के बारे में बिंदुवार चर्चा की जैसे प्राकृतिक पर्यावासों का कम होना, ब्लेडनुमा तार, कुतों की समस्या, अवैध टोपीदार बंदुकों वारे रखवाले, ट्रीटमेंट सेंटर आदि बारे विचार किया गया। उपायुक्त ने ग्रामीणों से भी आह्वान किया कि वे वन्य प्राणियों के संरक्षण में अपनी अह्म भूमिका अदा करें। इस मौके पर एसडीएम संजय बिश्नोई, डीआरओ राजेश ख्यालिया, अधीक्षण अभियंता ओपी बिश्रोई, कार्यकारी अभियंता नरेश भोला, पवन वर्मा, एसडीओ लोकपाल, विनोद वर्मा, सरपंच भूप सिंह फौजी, विनोद कड़वासरा आदि मौजूद रहे।

Related posts

पावरग्रिड उपकेंद्र की ओर से जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित

विधायक और थाना प्रभारी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन—जानें विस्तृत जानकारी

Jeewan Aadhar Editor Desk

मासूम गुड़िया की ‘रुह’ मांगे इंसाफ, पुलिस अधीक्षक निकले हैवान की तलाश में

Jeewan Aadhar Editor Desk