हिसार

जन औषधि सप्ताह के तहत बाल मित्र कार्यक्रम का आयोजन

छोटे बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई, सबसे सुंदर को मिला इनाम

हिसार,
केन्द्रीय रासायनिक एवं उर्वरक मंत्रालय की ओर से मनाए जा रहे प्रधानमंत्री जन औषधि सप्ताह के तहत आज तीसरे दिन जन औषधि बाल मित्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत छोटे बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता भी करवाई गई।
जन औषधि केन्द्र पुष्पा कॉम्पलैक्स के संचालक अनिल कुमार ने बताया कि जन औषधि बाल मित्र कार्यक्रम का आयोजन एमसी कॉलोनी स्थित पोपिन प्ले स्कूल में किया गया। इसके बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता भी करवाई, जिसमें प्रथम स्थान पर रहने वाले बच्चें को सम्मानित किया गया। इसके अलावा बच्चों को फल, स्नैक्श व गुब्बारे भी वितरित किए गए।
पोपिन प्ले स्कूल की प्राचार्या पूजा खन्ना ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि योजना आम नागरिकों के लिए काफी फायदेमंद हो रही है। इस योजना से नागरिक दवाइयों पर होने वाला अनाप-शनाप खर्चा बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जन औषधि केन्द्रों के माध्यम से जनता को अच्छी व सस्ती दवाइयां उपलब्ध करवाना सरकार की अच्छी योजना है। इस अवसर पर अध्यापिका ज्योति बतरा, मीना, सुमन शर्मा सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।

Related posts

आदमपुर: कपास मंडी से करोड़ों रुपए लेकर फरार फर्म के मालिकों की मुश्किलें बढ़ी, अनाज मंडी की 4 फर्मों ने दर्ज करवाएं अपने बयान

Jeewan Aadhar Editor Desk

दरिंदगी की शिकार बच्ची के रुदन से गूंजा अस्पताल, उपस्थित लोगों की आंखों में आ गया पानी

हिसार में तेज आंधी, नारनौल में ओलावृष्टि