हिसार

यदि परमात्मा पर विश्वास अटल है तो वे जरूर सहायता करते हैं : संत बाबा जीवन सिंह

‘बोले सो निहाल-सत श्री अकाल’ के जयकारों के बीच अखण्ड पाठ साहिब का समापन हुआ

हिसार,
अगर हमारी परम पिता परमात्मा के प्रति श्रद्धा व विश्वास अटल व दृढ़ है तो वे हमारी सहायता अवश्य करेंगे। इसलिए हमें पूर्ण श्रद्धा से परमात्मा के नाम का सिमरन करना चाहिए न कि किसी शर्त या इच्छा से।
यह बात संत बाबा जीवन सिंह जी बगीची वालों ने डोगरान मोहल्ला में स्थित गुरुद्वारा डेरा भाई जीवन सिंह में मनाए जा रहे सत भाई गोला, सत भाई लच्छीराम जी के 74 वें तीन दिवसीय सालाना समागम के समापन अवसर पर कही। इस अवसर पर गुरुद्वारा में आशीर्वाद लेने पहुंचे नगर निगम मेयर गौतम सरदाना ने कहा कि गुरु हमें सच्ची राह पर चलना सिखाते हैं। इसलिए हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर तथा मानवता की सेवा करके अपने जीवन का कल्याण करना चाहिए।
भाजपा महामंत्री प्रवीन पोपली ने कहा कि हमें भौतिक कमाई के साथ-साथ आत्मा की ‘कमाई’ भी करनी चाहिए जो बेसहारा लोगों की मदद करने तथा समाज की सेवा करने से आती है। इसलिए हमें जनसेवा के कार्यकर कर आत्मिक सुख शांति व आनंद भी हासिल करना चाहिए।
इस अवसर पर गुरुद्वारा के प्रधान देवकीनंदन व सुरेंद्र सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय इस कार्यक्रम के तहत 5 मार्च शनिवार को सायं 4 से 6 बजे तक सत्संग का कार्यक्रम रहा। रात्रि 8 से 9 बजे तक भाई जोगा सिंह द्वारा शब्द कीर्तन हुआ व रात्रि 09 से 11:30 बजे तक भाई बलदेव सिंह (कोमल) सिरसा वाले व संत बाबा जीवन सिंह बगीची वाले अपनी मधुर वाणी से शब्द कीर्तन हुआ। 06 मार्च को प्रात: 8 बजे से 10 बजे तक अखंड पाठों का विधिवत रूप से भोग हुआ। इसके उपरांत भाई जोगा सिंह, व संत बाबा जीवन सिंह बगीची वाले अपने मुखारविंद से उपस्थित साध-संगतों को शब्द कीर्तन से निहाल किया। सरबत की भलाई के लिए अरदास हुई व आए अतिथियों को सम्मानित किया गया। सेवादारों की देखरेख में संगतों के बीच गुरु का अटूट लंगर बरताया गया।
इस मौके पर हरमिंदर सिंह हैप्पी, प्रीतम सिंह, भाई जोगा सिंह, गोबिंद बेदी, सुनीता बेदी, सुशील नागपाल, बिशंबर गावड़ी, दर्शन खुराना, वेद झंडई, पंकज दिवान, हरपाल सिंह गोल्डी, अजय नागपाल, सोनू खुराना, सजंय भुटानी व कंवल जीत सिंह के अलावा गुरु घर से जुड़ी संगते मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Related posts

12 फरवरी 2019 को हिसार में होने वाले कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

फसल बीमा योजना के तहत किसानों को वितरित की 42 करोड़ रुपये की राशि

ब्यूटीशियन का कोर्स स्वरोजगार के लिए महत्वपूर्ण : डॉ. रामप्रताप

Jeewan Aadhar Editor Desk