हिसार

गांधी व शास्त्री जयंती पर 70 ने किया रक्तदान

आदमपुर (अग्रवाल)
निकटवर्ती गांव मोडाखेड़ा मे ग्रामीणों व शहीद भगत सिंह युवा मंडल चौधरीवाली की ओर से नेहरू युवा केन्द्र हिसार के तत्वावधान मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। प्रधान अशोक जौहर ने बताया कि इस शिविर 70 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ प्राचार्य अशोक कुमार गर्ग ने किया व अध्यक्षता सरपंच अशोक कुमार व ब्लाक समिति सदस्य रामप्रताप ने की।
जिला श्रेष्ठ युवा अवार्डी विष्णु ने बताया कि आज की पीढ़ी ज्यादातर शहीद भगत सिंह व अन्य क्रांतिकारी महान सपूतों को आदर्श मानती है परंतु इसके साथ-साथ अहिंसा और सत्याग्रह की धाक पूरे विश्व में जमाना महात्मा गांधी होकर ही संभव है। दूसरी तरफ भारतीय राजनीति में निष्ठा, कर्मठता और स्वधर्म के सबसे बड़े प्रतीक पुरुष स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी की भी जयंती है। आज भारत के लिए सौभाग्य-दिवस है। उन्हीं महापुरुषों की याद में शहीद भगत सिंह युवा मंडल चौधरीवाली की तरफ से रक्तदान शिविर गांव मोडाखेड़ा मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमे अग्रोहा मेडिकल से डा. अजय कोछड़ के नेतृत्व मे आई टीम ने रक्त एकत्रित किया।
इस मौके पर गांव के पूर्व सरपंच देवीलाल, सतपाल सहारण, नरसी जांदू, राजेश कुमार, श्रीमती संतोष देवी, सतीश कुमार, डॉक्टर जयसिंह, मेंबर बंसीलाल, जगदीश, मोहब्बतपुर के सरपंच रामप्रसाद पूनिया, अशोक घोटिया, विष्णु, सुनील सुथार, साहिल मांझु, संदीप जवंर व सुनील डेलू सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

सोनाली के साथ डीसी व एसपी से मिले हरिता के ग्रामीण

किसी महामारी से कम नहीं देश में बढ़ते हृदय रोग : डा. दिनेश सहगल

Jeewan Aadhar Editor Desk

दुष्कर्म पीडि़ता की पहचान उजागर करने पर योगेंद्र यादव के खिलाफ की शिकायत