हिसार

लाहौरिया श्रीश्याम मन्दिर में मनाया श्याम होली महोत्सव

हिसार,
लाहौरिया श्रीश्याम मन्दिर में श्याम बाबा का होली महोत्सव धूमधाम व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त अशोक गर्ग ने अपनी धर्मपत्नी सहित भजन संध्या का शुभारंभ किया व श्याम बाबा के दर्शन किए। श्याम बाबा का आकर्षक श्रृंगार किया गया।
नगर के श्याम भक्तों ने महोत्सव में शामिल होकर श्याम बाबा के दरबार में माथा टेका। छप्पन भोग लगाया गया व चूरमे के प्रसाद का वितरण किया गया। भजन गायकों ने श्याम बाबा का गुणगान किया। उत्सव के दौरान फूलों और रंगों की होली खेली गई। समापन पर भोज भी दिया गया। इस अवसर पर महेन्द्र लाहौरिया, सुरेन्द्र लाहौरिया, संजीव लाहौरिया, रेखा ऐरन, पार्षद कविता केडिय़ा, लाहौरिया परिवार के सभी सदस्यों के अलावा लाहौरिया स्कूल की प्रिंसीपल व स्टॉफ के सभी सदस्य भी उपस्थित रहे।

Related posts

जन्मदिन पर युवक ने बनाई पशुओं के लिए पानी की खेली

सेरो करो स्नान, शील सन्तोष सुचि प्यारो

अग्रोहा मेडिकल में हुआ कोहनी और कंधे का सफल प्रत्यारोपण

Jeewan Aadhar Editor Desk