हिसार

विधानसभा में वैश्य समाज के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी निंदनीय : बजरंग गर्ग

विधायक की आपत्तिजनक टिप्पणी से वैश्य समाज में नाराजगी

हिसार,
वैश्य समाज अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने हरियाणा के विधायक द्वारा विधानसभा में वैश्य समाज के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने की निंदा की है। उन्होंने कहा कि विधायक की इस टिप्पणी से देश के वैश्य समाज में विधायक के प्रति नाराजगी है जिसके लिए विधायक को माफी मांगनी चाहिए।
बजरंग गर्ग ने कहा कि वैश्य समाज की देश की आजादी व विकास में अहम भूमिका है। देश की आजादी में लाला लाजपत राय, राष्ट्रपिता बापू महात्मा गांधी, हुकुमचंद जैन आदि वैश्य समाज के नेताओं ने अपनी कुर्बानी देकर देश को आजाद कराया। यहां तक कि केन्द्र व प्रदेश सरकारों को वैश्य समाज करोड़ों अरबों रुपए का टैक्स देकर देश व प्रदेश में विकास करवाने में अपना पूरा योगदान दे रहा है। देश के कोने-कोने में समाज के प्रतिनिधियों द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से अस्पताल स्कूल, मेडिकल कॉलेज, कॉलेज, मंदिर, धर्मशाला, गौशाला आदि बनाकर जनता की सेवा की जा रही है। वैश्य समाज ने व्यापार व उद्योग जगत में भारत देश का नाम पूरे विश्व में चमकाया है। वैश्य समाज ने व्यापार व उद्योग जगत के साथ-साथ सामाजिक व धार्मिक कार्य करने में राष्ट्र व विश्व स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है। ऐसे में किसी भी समाज के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करना सरासर गलत है, जिसकी जितनी भी निंदा की जाए थोड़ी है।

Related posts

पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का जोरदार विरोध, अपनी गाड़ी छोड़कर निकलना पड़ा चौटाला को

6 मार्च 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

निर्माणाधीन ओवरब्रिज के लैंटर का हिस्सा टूटकर नीचे गिरा, बड़ा हादसा टला

Jeewan Aadhar Editor Desk