हिसार

हिसार जिले में आप यूथ विंग ने किया विस्तार

हिसार,
पंजाब के बाद अब हरियाणा में भी लगातार आम आदमी पार्टी पांव पसार रही है। हिसार में भी आम आदमी पार्टी अपने युवा संगठन का विस्तार युवा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र नरवाल के नेतृत्व में कर रही है।
बीते दिन कई अलग-अलग कार्यक्रमों में कई समाजसेवी व बुद्धिजीवी लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हुए जिन्हें संगठन में स्थान दिया गया। आम आदमी पार्टी की युवा इकाई में बंटी सैनी को युवा जिला उपाध्यक्ष, राकेश सैनी को जिला संयुक्त सचिव, हिसार युवा अध्यक्ष एडवोकेट अमन बजाज, उपाध्यक्ष रोहित कालड़ा, नारनौंद से संदीप मौर संयुक्त सचिव, हांसी से संदीप कुमार को युवा हलका अध्यक्ष, उकलाना से संदीप मित्तल को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उक्त कार्यक्रम जोन अध्यक्ष लक्ष्य गर्ग की अध्यक्षता में हुए। कार्यक्रमों में जोन सचिव सचिन जैन, जोन युवा सचिव आदित्य अग्रवाल, युवा उपाध्यक्ष राजीव पाली व अन्य आप कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related posts

भाजपा राज में हर वर्ग परेशान, आने वाला दौर फिर कांग्रेस का :अशोक तंवर

Jeewan Aadhar Editor Desk

भक्ति और शक्ति के प्रतीक थे शिरोमणी भगत धन्ना जाट—गायत्री देवी

JEE (अडवांस) का रिजल्ट घोषित, यहां देखें