हिसार

उकलाना के वार्ड 6 के कंटेनमेंट जोन में बदलाव किया

हिसार,
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बरवाला के एसडीएम की अनुशंसा के आधार पर उकलाना के वार्ड 6 में 25 मई को बनाए गए कंटेनमेंट जोन के क्षेत्र में बदलाव किया है। उपायुक्त ने बताया कि 25 मई को जारी आदेशों में उकलाना के वार्ड 6 में सिरसा-चंडीगढ़ रोड की फाटक, हाइवे अप्रोच रोड के टी-प्वाइंट, अप्रोच रोड स्थित सांगवान अस्पताल तथा रेलवे लाइन के समानांतर नई सड़क को कंटेनमेंट जोन में शामिल किया गया था। उन्होंने बताया कि अब बरवाला के एसडीएम के अनुरोध पर कंटेनमेंट जोन के क्षेत्र में बदलाव किया गया है। अब उकलाना के वार्ड 6 में सिरसा-चंडीगढ़ रोड पर रेलवे फाटक के समीप, राज किरयाणा स्टोर के समीप, उकलाना पोस्ट ऑफिस के समीप और रेलवे लाइन की नई सड़क को कंटेनमेंट जोन में शामिल किया गया है।

Related posts

जहाजपुल स्कूल में साइकिल मेले का आयोजन

Jeewan Aadhar Editor Desk

‘गुड़िया’ रेप मामला: 24 घंटे बाद हुआ अंतिम संस्कार, सुभाष बराला ने त्वरित कार्रवाई ​का दिलाया भरोसा

Jeewan Aadhar Editor Desk

सरकार को टकराव कराने की बजाए उद्योगपतियों से बातचीत करके समस्या का समाधान करना चाहिए : बजरंग गर्ग