हिसार

सोनाली के साथ डीसी व एसपी से मिले हरिता के ग्रामीण

हिसार,
निकटवर्ती गांव हरिता में पंचायती झोटे को अज्ञात लोगों द्वारा चोट मारने के मामले में गांव के सैंकड़ों व्यक्ति भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सोनाली सिंह से मिले और ऐसे लोगों पर कार्रवाही करने के लिए अधिकारियों से मिलने की गुहार लगाई। ग्रामीणों ने चोट की वजह से झोटे की हालत नाजुक बनी हुई है।
गांव के सरपंच ईश्वर सिंह व नंबरदार सिकंदर के नेतृत्व में आए सैंकड़ों ग्रामीणों ने बताया कि किसी अज्ञात ने गांव के पंचायती झोटे को बेरहमी से चोट मार दी है, जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस को सूचना दी गई है लेकिन अभी तक चोट मारने वाले का पता नहीं चल पाया है। ग्रामीणों द्वारा मोबाइल पर संपर्क करने के बाद किसी व्यस्त कार्यक्रम में उपस्थित सोनाली सिंह सीधे लघु सचिवालय पहुंची और गांव की इस शिकायत को प्राथमिकता देते हुए ग्रामीणों को उपायुक्त अशोक कुमार मीणा व पुलिस अधीक्षक शिवचरण से मिलवाया और उसकी समस्या रखी। दोनों अधिकारियों ने कहा कि पंचायती झोटे को चोट मारना गलत है और इसकी जांच करवाई जाएगी।
ग्रामीणों से सोनाली सिंह द्वारा अपने व्यस्त कार्यक्रम में से गांव के लिए समय निकालकर अधिकारियों से मिलने पर उनका आभार जताया।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

चंद्रा जी थमनै बिल्डिंग तो बहोत सुथरी करवा दी..पर इसमें डाक्टर तो कोनी

जिंदगी में कभी माता-पिता को बोझ न समझना : भगत संजीव कुमार

Jeewan Aadhar Editor Desk

जमीन के लालच में महिला की निमर्म हत्या, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद