हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित कृषि मेले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हिसार व मुफ्त कानूनी जागरूकता समूह (फ्लैग) ने मिलकर स्टाल लगाया। मेले में किसानों को कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर फ्लैग के प्रधान अधिवक्ता राजेंद्र सिंह पंघाल ने बताया कि किसानों को सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाती हैं और जो किसान उनका इस्तेमाल करता है वो समृद्ध हो जाता है।
मुफ्त कानूनी जागरूकता समूह हिसार के सचिव अधिवक्ता नरेंद्र पानू ने बताया कि किसानों को अगर मुआवजा मिलने में कोई परेशानी होती है तो सरकार व हमारी संस्था मुफ्त कानूनी सहायता उपलब्ध करवाती है। उन्होंने कहा कि जब तक किसान समृद्ध नहीं होगा देश तरक्की नहीं कर सकता। इस अवसर पर रंजूबाला व लव आहूजा आदि मौजूद रहे।