हिसार

एसएसई हठधर्मिता छोड़ें नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन : यूनियन

एसएसई के खिलाफ बिजली कर्मचारियों का लगातार छठे दिन विरोध प्रदर्शन जारी

हिसार,
सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर्स यूनियन की (टीएस) सब यूनिट के बैनर तले एसएसई सेक्टर 27-28 (टीएस) सब यूनिट के भेदभावपूर्ण रवैये से क्षुब्ध बिजली कर्मचारियों ने आज लगातार छठे दिन अपना आंदोलन जारी रखते हुए टीएस कार्यालय विद्युत सदन के समक्ष सामने एसएसई के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अध्यक्षता टीएस सब युनिट के उप प्रधान प्रताप सिंह ने की व संचालन यूनिट वित सचिव संदीप सिवाच ने किया।
प्रदर्शनकारी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए यूनियन के राज्य उप प्रधान सूबे सिंह कादयान व अशोक नेहरा और सचिव दलीप सोनी ने बताया कि एसएसई बलजीत बैनीवाल हठधर्मिता दिखाकर कर्मचारियों को आंदोलन करने पर मजबूर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां यूनियन बिजली विभाग के अस्तित्व को बचाने के लिए संघर्षरत है, वहीं एसएसई विभाग के हितों के खिलाफ काम कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि एसएसई हठधर्मिता को छोड़ कर यूनियन से बाचतीत कर कर्मचारियों की मांगों का समाधान करें, नहीं तो यूनियन बड़ा आंदोलन शुरू करने पर मजबूर होगी, जिसकी जिम्मेवारी एसएसई और निगम प्रबंधन की होगी। उन्होंने कहा कि कर्मचारी सभी सब स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने, सब स्टेशनों पर चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए चौकीदारों की नियुक्ति करने, टीएल गैंग व सब स्टेशन जेई की ड्यूटी बारे लिखित में आदेश जारी करने, जेई इंचार्ज द्वारा दिए गए एस्टीमेट व बिल का समय पर भुगतान करना, कर्मचारियों को प्रताडि़त करने की कार्यवाही पर रोक लगाना, कैंट में स्थित बिजली निगम कालोनी की सडक़ों की मुरम्मत करवाने, सब स्टेशनों की शट डाऊन व ब्रेक डाऊन को लेकर गाड़ी का प्रबंध करना आदि जायज और विभाग हित संबंधी मांगों को लेकर आवाज उठा रहे हैं। इसके बावजूद अधिकारी जानबूझकर मांगों को लेकर उदासीनतापूर्ण रवैया अपनाए हुए हैं।
प्रदर्शन को सुरेंद्रमान, मास्टर विनोद प्रभाकर, अशोक सैनी, दिलबाग जांगड़ा, मनुज बामनिया, सुरेश रोहिल्ला, बिजेन्द्र पूनियां, भूपेन्द्र गोयत, जय कुमार, त्रिलोक शर्मा, अनिल वर्मा, राजबीर सिहं, अनिल बागड़ी, रमेश मोर, सुभाष लांबा, राजेश जांगड़ा, प्रमोद कुमार, राजबीर फौजी, विनोद सैनी, सतीश कुमार आदि ने कर्मचारी नेताओं ने भी संबोधित किया।

Related posts

6 अक्टूबर 2018 को हिसार में होने वाले कार्यक्रम

हिसार से जुड़ी स्मृतियों को सदैव याद रखूंगा : मीणा

Jeewan Aadhar Editor Desk

3 मार्च 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम